पूर्व सांसद बोले अधिकारी शासन की मंशा पर फेर रहे पानीशुभ न्यूज महोबा। पचपहरा स्थिति केन्द्रीय मण्डी में मूंगफली खरीद केन्द्र बन्द होने तथा किसानों की मूंगफली की बिक्री बाधित होने पर पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने मण्डी में मौजूद कर्मचारी की जमकर लताड़ लगाई साथ ही संबंधित उच्चाधिकारियों को तत्काली मूंगफली खरीद चालू किए जाने के सख्त निर्देश जारी किए।
केंद्रीय मंडी पचपहरा में मूंगफली क्रय केन्द्र में पसरा सन्नाटे और बिक्री के लिए किसानों के वाहनों की लम्बी कतार देख पूर्व सांसद मण्डी समिति पहुंच गए। मौके पर मात्र एक कर्मचारी पाया गया जिसने खरीद केन्द्र में मूंगफली खरीद न हो पाने की तकनीकी खामियां और खरीद संस्थाओं के बदले जाने की बात बताई, जिस पर पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने कर्मचारी की जमकर क्लास लगाते हुए विभाग के वरिष्ठ अधिकारी से वार्ता कर हर हाल में खरीद शुरू किए जाने की हिदायत दी। जिस पर विभाग के अधिकारियों ने सर्वर की खामी बताते हुए खरीद पंजीयन न हो पाने की जानकारी दी गयी।
पूर्व सांसद ने कहा कि समस्या सर्वर की हो या खरीद संस्थाओं की फेरबदल का हो लेकिन इन तीनों के बीच किसान परेशान है तथा रात दिन जागते हुए भी अपनी उपज नहीं बेंच पा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार मूंगफली की एमएसपी 6783 रूपया देते हुए किसान को लाभांवित करना चाहती है जबकि अधिकारी सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं और किसानों की नाराजगी जनप्रतिनिधिं को झेलना पड़ रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर की बाधा दूर कराने के लिए तैयार हैं लेकिन अधिकारी अपनी समस्या ही नहीं रख रहे हैं तथा मनमानी करते हुए किसान को परेशान कर रहे हैं।
