Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

जिले में बढ़ रहे अपराधों को रोकने... एक्शन में एसपी


छतरपुर।
 जिले में बढ़ रहे अवैध हथियारों के चलन और आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर अब पुलिस महकमे ने कमर कस ली है। बीते रोज धमौरा में हुई प्राचार्य की हत्या की वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने जिले भर के थाना चौकी प्रभारियों को अभियान चलाकर अवैध हथियार रखने, बेचने और प्रदर्शन करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही एसपी ने संपर्क नंबर जारी करते हुए आमजन से भी अपील की है कि वे भी इस मुहिम में पुलिस का सहयोग करें। वहीं एसपी अगम जैन ने भी सडक़ों पर स्वयं उतर का सख्ती दिखाई।

पहले दिन हथियारों के साथ पकड़े गए आधा दर्जन युवा
एसपी के निर्देश पर जिले में शुरु हुए अभियान के पहले दिन अलग.अलग थाना क्षेत्र में करीब आधा दर्जन युवाओं को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया। पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय पर कोतवाली थाना क्षेत्र के दो भिन्न.भिन्न स्थानों से विनोद पुत्र मोतीलाल पांडे निवासी लोधी कुइया छतरपुर और विनोद पुत्र रामचरण कुशवाहा निवासी किशोर सागर के पास छतरपुर को पकड़ा गया है। जिनके पास क्रमशरू देशी कट्टा और धारदार अवैध हथियार पुलिस को मिला। आरोपी विनोद पांडे के विरुद्ध मारपीटए छेड़छाड़ए अवैध हथियार जैसे 4 और विनोद कुशवाहा के विरुद्ध चोरीए अवैध हथियार जैसे 3 अपराध पहले से भी दर्ज हैं। इसी तरह नौगांव पुलिस ने ग्राम मडरक़ा से भारत पुत्र नंदकिशोर पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी मडरक़ा सटई पुलिस ने ग्राम सांदनी से शिवाजी राजा पुत्र नारायण सिंह बुंदेला निवासी सांदनी और बमीठा पुलिस ने ग्राम बसारी से रोशन पुत्र संतोष यादव गिरफ्तार किया है। उक्त तीनों के पास से पुलिस ने एक.एक अवैध देशी कट्टा जप्त किया है। इसके अलावा लवकुशनगर पुलिस ने शनि पुत्र दिलीप चौरसिया निवासी चौरसिया मोहल्ला लवकुशनगर को अवैध धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थानों में आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।
पुलिस ने जारी किए संपर्क नंबर
जिले में सोशल मीडिया पर किए जाने वाले अवैध हथियारों के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मंशा से पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने दो नंबर 7040100430 और 7049101021 जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि आपके आसपास अथवा सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति अवैध हथियार का प्रदर्शन करता हैए हथियार के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटोए वीडियो अथवा स्टेटस लगाता है तो आप तुरंत उक्त नंबरों पर फोन लगाकरए अन्यथा व्हाट्सएप के जरिए सूचना देंए संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad