रात में गश्ती के नाम पर सो रही पुलिस, आये दिन हो रही चोरियां...
शुभ न्यूज़December 07, 2024
छतरपुर/ हरपालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर के राठ रोड पर मुक्ति धाम के समीप स्थित एक किराना दुकान को निशाना बनाकर अज्ञात चोर बीती रात नगदी और किराना सामग्री चुरा ले गए हैं। सुबह चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका-मुआयना करते हुए जांच शुरू की है। दुकान संचालक जुगल सोनी ने बताया कि वह राठ रोड पर मुक्ति धाम के समीप किराना और चाट की संयुक्त दुकान संचालित कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। बीती रात वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चला गया था। शनिवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान की कुंदी और ताले टूटे हुए मिले। जुगल के मुताबिक अज्ञात चोर दुकान में रखी शक्कर, डालडा, तेल सहित अन्य किराना सामग्री और गुल्लक में रखी 1500 रुपए की नगदी सहित करीब 35 हजार की चोरी कर ले गए हैं। जुगल की शिकायत लेकर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया विवेचना शुरु कर दी है।