राजा बुंदेला कर रहे फिल्म फेस्टिवल में गोलमाल, युवक ने लगाये आरोप....क्योंं कहा फेस्टिवल में जाकर करुगा आत्मदाह
शुभ न्यूज़December 07, 2024
छतरपुर। खजुराहो में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल कराने वाले राजा बुंदेला पर साकेत गुप्ता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजा बुंदेला फिल्म फेस्टिवल के नाम पर लाखों का गोलमाल कर रहे है। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप लगते हुए कहा कि उसके द्वारा विगत वर्षों में खजुराहो में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में काम किया गया लेकिन राजा बुदेंला के द्वारा उसके पैसे नहीं दिये गये।
साकेत गुप्ता ने शोसल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करते हुए बताया कि राजा बुंदेला उसके लाखों रुपये खा गये। इतना ही नही युवक ने वीडियों में सभी दस्तावेज भी दिखाये और कहा कि उसके बाद राजा बुंदेला की व्हाट्सएप की चेटिंग भी है। फिलहाल यह मामला जांच का विषय है। लेकिन साकेत गुप्ता ने राजा बुंदेला पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि अगर राजा बुंदेला के द्वारा पैसे नहीं दिये गए तो वह फिल्म फेस्टिवल में जाकर अपना आत्मदाह कर देंगा जिसका जिम्मेदार राजा बुंदेला होंगे।