Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

कक्षा ग्यारह का छात्र जतिन जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में रहा अव्वल



0 जिला विज्ञान क्लब द्वारा राजकीय इंटर कालेज महोबा में आयोजित की गई प्रतियोगिता
शुभ न्यूज महोबा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देश पर राजकीय इंटर कालेज महोबा में जिला विज्ञान क्लब द्वारा जिला स्तरीय विज्ञान माॅडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले कई इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने अपने विवके की क्षमता के साथ वैज्ञानिक कला का प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनी में अपने अपने माॅडल से निर्णायकों के अलावा अन्य लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया। प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी के छात्र जतिन गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
माडल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी शमिल हुए तथा विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारीलाल कोली राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य नाजनीन राजकीय इण्टर कॉलेज प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार रहे जिन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियागिता की शुरूआत कराई। प्रतियोगिता में जिले तमाम इंटर कालेजों के छात्र छात्राओं ने विज्ञान प्रतियोगिता में अस्पताल बिल्डिंग पार्क पवन चक्की आदि माडलों को बनाकर सजाया। बनाए गए माॅडलों को अतिथियों द्वारा देखा गया और सरहाना की गई साथ ही निर्णायल मंडल द्वारा बारीकी के साथ माडलों का परीक्षण कर विजेताओं के नाम घोषित किए गए। निर्णायक मंडल में शसंजीव कुमार द्विवेदी विवेक जड़िया नितिन कुमार डा0 रामकिशोर शामिल रहे।


माडलों को देखने के बाद विजेताओं का नाम घोषित किया गया जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी के कक्षा ग्यारह के छात्र जतिन गुप्ता को प्रथम स्थान मिला जबकि सरस्वती इंटर कालेज महोबा के कक्षा नौ के छात्र लकी ने दूसरा स्थान तथा तृतीय स्थान पर राजकीय इंटर कालेज महोबा इंटरमीडिएट के छात्र अभय कुमार रहा। इसके बाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महोबा के कक्षा नौ के छात्र शांतनु कुशवाहा चैथा और राजकीय इंटर कालेज जैतपुर के कक्षा नौ का छात्रा प्रज्ञा को पंचवा स्थान प्राप्त हुआ। प्रथम द्वितीय तृतीय एवं दो सांत्वना पुरस्कार क्रमशः 5000 3000 2000 1000 1000 रुपये की पुरस्कार स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफ़ल संचालन जीआईसी महोबा के प्रवक्ता राजकिशोर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे जिला विज्ञान क्लब के प्रभारी प्रवक्ता दिलीप कुमार ने छात्र छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि एवं जागरूकता के लिए प्रेरित किया साथ ही आये हुए सभी लोगों आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जगदेव वर्मा डा0 राजकुमार रामदीन सोनी हरचरण राजपूत रामसिंह ऋतु गुप्ता जयेन्द्र ओम प्रकाश द्रगेन्द्र नरेंद्र सैनी का विशेष सहयोग किया।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad