0 कार्यक्रम में गायकों ने भगवान कृष्ण, राम के साथ साथ देवी भजन सुनाएं
महोबा। शहर के मोहल्ला बड़ीहाट स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें गायकों ने भगवान कृष्ण व प्रभु राम के साथ साथ देवी के भजनों की प्रस्तुति देकर भक्ति की गंगा बहाते हुए उपस्थित लोगों को भक्तिमय डुबकी लगवाई । कार्यक्रम की शुरूआत सिद्धे सैन ने मां सरस्वती भजन जय जय जय हो वीणापाणि से की और इसके बाद उनके द्वारा राम का गुणगान करिये, राम प्रभु की सम्यता का, भव्यता का ध्यान रखिये भजन सुनाया।
भजन गायिका पूजा सैन ने भजन सुनाया कि अगर हम पर बिहारी जी का जो एतवार हो जाए, जहां पर जो भी हो वो दीदार हो जाए । डा0 संगम सिंह चंदेल ने मैया गिरजा पूजन सिय चली हो मां देवी भजन सुनाया । बासुरी वादक जगदीशचंद्र रिछारिया ने बासुरी से हे नाथ नाराण वासुदेवा भजन की धुन से श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। संगीताचार्य त्रिलोक ने कबीर भजन चदरिया झींनी रे झींनी और इसके बाद श्री राधे गोविंदा हरिका प्यारा नाम सुनाया। सुनील कुमार जोशी ने शानदार तबला बजाकर भक्ति गीत बाजे रे मुरलिया सुनाया ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूर्व प्रवक्ता डा0 एलसी अनुरागी ने बुंदली संस्कृति पर गीत प्रस्तुत करते हुए सुनाया कि राम लखन की प्यारी, बुंदेली भूमि राम लखन की प्यारी राम लखन गोरखगिरि में आए संगै सिया दुलारी। लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी अनुज कृष्ण शास्त्री ने आए हुए भजन गायकों भक्तों का आभार व्यक्त किया और प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया। भजन कीर्तन कार्यक्रम में ढोलक वादक सुधीर, उमेशचंद्र नायक व अन्य लोग मौजूद रहे।
लक्ष्मी नारायण मंदिर में भजन कार्यक्रम प्रस्तुत कर बहाई भक्ति की गंगा
December 16, 2024
Tags

.jpeg)