0 23 फरवरी को अंबेडकर पार्क में मनाया जाएगा संत गाडगे बाबा का जन्म उत्सव
महोबा। संत गाडगे सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास द्वारा पद से त्याग पत्र दिए जाने के बाद समिति भंग होने पर सोमवार को शहर के आल्हा चौक में समिति अध्यक्ष व महामंत्री का चुनाव किए जाने को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मित के साथ पर्ची द्वारा अध्यक्ष चुनने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों के नाम सामने आए और बिहारी लाल गाडगे के नाम की पर्ची निकलने पर उन्हें समिति का अध्यक्ष चुना गया।
श्रीवास समाज के लोगों द्वारा आल्हा चौक में संत गाडगे सेवा समिति का जिला अध्यक्ष चुनने के लिए बाबूलाल और लल्लू श्रीवास की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि लगातार दो वर्ष से लक्ष्मी श्रीवास संत गाडगे सेवा समिति के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे, जिन्होंने अपने पद से त्यागपत्र देते हुए पुरानी समिति को भंग कर दिया। त्याग पत्र देने के बाद उन्होंने समाज के समक्ष पुराना लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया। समाज के लोगों ने नई कार्यकारिणी की घोषणा सर्व समिति के साथ की जिसमें अध्यक्ष पद के लिए राजेश श्रीवास एवं बिहारी लाल गाडगे का नाम सामने आया। समिति अध्यक्ष चुनाव करने के लिए समाज के लोगों ने आपसी सहमति के साथ पर्ची का विकल्प चुना गया।
दोनो उम्मीदवारों के नाम लिखकर पर्ची में डाले गए और पहली पर्ची राजेश श्रीवास के नाम की उठाई गई जो खाली निकली, फिर इसके बाद दूसरी पर्ची बिहारीलाल के नाम की उठाने पर उनका नाम पर्ची में लिखा पाया गया, जिस पर बिहारीलाल गाडसे को संत गाडगे सेवा समिति का अध्यक्ष बनाया गया, जबकि समाज के लोगों द्वारा राजेश श्रीवास को महामंत्री पद का कार्यभार सौंपा गया। बैठक में पूर्व बैंक मैनेज उदित नारायण ख्यालीराम लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास, सोखीलाल श्रीवास लल्लूराम श्रीवास, मनोज श्रीवास, अशोक कुमार, अविनाश, हरिचरण हरगोविंद सुरजीत कुमार हेमन्त कुमार हरिशंकर मुकेश कुमार सहित दो दर्जन से अधिक श्रीवास समाज के लोग बैठक में सम्मलित हुए। नवनिर्वाचित समिति के जिलाध्यक्ष बिहारीलाल गाडसे ने बताया कि संत गाडगे सेवा समिति लगातार 15 वर्षों से समाज के हित के लिए सेवा कार्य कर रही है। बताया कि 23 फरवरी को अंबेडकर पार्क में संत गाडगे बाबा हर्षोल्लास के साथ जन्म उत्सव मनाया जाएगा और उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाया जाएगा।

.jpeg)
