Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

22 दिसम्बर को 10 केंद्रों में 4128 परीक्षार्थी देगे पीसीएस परीक्षा


पीसीएस परीक्षा की व्यवस्थाओं को लेकर कैंप कार्यालय में बैठक संपन्न
शुभ न्यूज महोबा। लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा 2024 की तैयारियों के संबन्ध में मंगलवार को कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी मुदृल चौधरी और पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल की मौजूदगी में बैठक संपन्न हुई। बैठक में परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के संबन्ध में सेक्टर, स्टैटिक, जोनल मजिस्ट्रेट एवं केंद व्यवस्थापाकों को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए साथ ही गए परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनान किए जाने पर जोर दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। आयोग द्वारा प्रतिबन्धित सामग्री कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर लेकर न जाने पाये। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेंगी। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को परीक्षा निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के निर्देश दियें।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारीलाल कोली ने बताया कि लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस परीक्षा 2024 22 दिसम्बर को जनपद में होनी है, जिसके लिए जिले में दस केंद्र बनाए गए जिसमें वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ब्लॉक ए, वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ब्लॉक बी, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, डीएवी इंटर कॉलेज, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज महोबा, राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर, राजकीय गंगा सिंह इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चरखारी शामिल है। बताया कि पीसीएस परीक्षा में कुल 4128 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा दो पालियों प्रथम होगी पहली पाली सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े ग्यारह एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह ढाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक आयोजित की जायेंगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad