विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कार देकर मुख्य अतिथि ने किया सम्मानित
ग्राम पंचायत मिरतला के सूर्य मंदिर रहेलिया में हाट बाजार का आयोजन किया गया, जिसमें दिवारी नृत्य प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में ग्राम मझलवारा, दुलारा, रहेलिया, बम्हौरी गुसांई, कुलपहाड़, चंदपुरा, मामना की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सभी ग्रामों की टीमों ने अपना उम्दा नृत्य का प्रदर्शन किया गया। निर्णायक द्वारा विजयी टीमों की घोषणा करते हुए दुलारा टीम को पहले पायदान पर रखा, जबकि दूसरे नम्बर पर कुलपहाड और तीसरे स्थान पर बम्हौरी गुसांई की टीम को संतोष करना पड़ा। मुख्य अतिथि द्वारा सभी टीमों को 2500 रुपये का नगद पुरुस्कार और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बुंदेलखंड का दिवारी नृत्य एक अनोखी कला है। मैं ऐसे जानदार और शानदार कला प्रस्तुति करे बढ़ाने का प्रयास करने का प्रयास करुंगा, जिससे यह कला बुंदेलखंड के साथ साथ देश में नाम करे। कहा कि दिवारी नृत्य बुंदेलखंडी संस्कृति और परंपरा का अभिन्न हिस्सा है। इस नृत्य में अद्भुत जिमनास्टिक कलाएं भी दिखाई देती हैं, जिनसे यह कला और खास बन जाती है। अलग ढंग से बजने वाली ढोलक की थाप पर लोग खुद ब खुद थिरकने लगते हैं। इस मौके पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा, भगत सिंह राजपूत, दयाराम वर्मा, दीपू खरे, एनडी सैनी के अलावा जितेंद्र राजपूत, अवधेश वर्मा, गाविंदास कुशवाहा, शिवशंकर सताम ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
