0 अटल बिहारी वाजपेई जन्मदिवस पर वीरभूमि महाविद्यालय में कार्यक्रम सम्पन्न
शुभ न्यूज महोबा। वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस से पूर्व एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पर प्रवक्ताओ और समाजसेवियों ने अटल जी के व्यक्त्वि एवं कृतित्व पर भी प्रकाश डालकर छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम के मौके पर छात्र छात्राओं की अटल बिहारी वाजपेई के जीवन एवं कार्य कुशल विषय से संबन्धित तमाम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें भाषण प्रतियोगिता में यशस्वी तिवारी तथा काव्य पाठ प्रतियोगिता में राममिलन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर पूर्व प्रोफेसर डा0 एलसी अनुरागी ने अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व को सागर से तुलना करते हुए कहा कि अटल जी अपार हृदय के व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे उनके हृदय में करुणा तथा राजनीति में कभी भी द्वेष भावना नहीं थी। कहा कि जनता के बीच प्रसिद्ध अटल बिहारी वाजपेयी अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे। 13 अक्टूबर 1999 को उन्होंने लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नई गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में भारत के प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया। वे 1996 में बहुत कम समय के लिए प्रधानमंत्री बने थे। पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो लगातार दो बार प्रधानमंत्री बने। समाजसेवी एवं पूर्व प्राचार्य शिवकुमार गोस्वामी ने कहा कि अटल जी का संपूर्ण जीवन सुशासन के लिए समर्पित था तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय कि अंत्योदय योजना के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुशासन को पहुंचना लक्ष्य था।
महाविद्यालय में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश के क्रम में निदेशक उच्च शिक्षा के निर्देश के अनुपालन में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर उनकी जीवनी एवं कार्य कुशलता विषय पर कई प्रतियोगिताओं आयोजित की गई, जिसमें भाषण प्रतियोगिता में यशस्वी तिवारी ने पहला, भावना पाठक ने दूसरा और मोनिका सेन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम राममिलन, द्वितीय यशस्वी तिवारी तथा तृतीय स्थान पर मोनिका सेन रही। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका मंडल राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डा0 संतोष पांडे डा0 अनुराग सिंह, डा0 राम बिहारी पांडे एवं डा0 एलसी अनुरागी ने निभाई। प्रतियोगिता में जिले के राजकीय महाविद्यालय चरखारी, राम श्री महाविद्यालय, मां चंद्रिका महाविद्यालय तथा साईं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


.jpeg)