छतरपुर। बिजावर थाना क्षेत्र में राजबहादुर आदिवासी को रास्ते में रोकर मुलायम सिंह यादव, माधव सिंह यादव व देवी सिंह यादव निवासी बैरागढ़ के द्वारा जान से मारने की नियत से जमकर मारपीट की गई। घायल आदिवसी युवक को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इस मामले में शनिवारी को जय आदिवासी युवा शक्ति के द्वारा एसपी अगम जैन को ज्ञापन सौपते हुए आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की। पीडि़त परिवार ने कहा कि पुलिस ने मामला तो दर्ज कर दिया लेकिन आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया। परिजनों ने बताया कि राजबहादुर को गंभीर चोटे आई है साथ ही दो जगह से फैक्चर भी है। परिजनों ने कहा कि उन्हें भी दबंगों से जान का खतरा बना हुआ है। अगर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह बड़ी घटना कारित कर सकते है। वहीं जयस जिलाध्यक्ष मंटू आदिवासी ने कहा कि अगर जल्द से जल्द पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्यवाही नहीं करती तो आदिवासी समाज के लोग सडक़ों पर उतर का बड़ा प्रदर्शन करेंगे जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

