0 500 बोरी के सापेक्ष किसानों की संख्या अधिक होने पर बुलानी पड़ी पुलिस
शुभ न्यूज महोबा। सहकारी समिति बेलाताल में 15 दिनों बाद खाद आने के बाद किसानों की भारी भीड़ डीएपी लेने के लिए उमड़ पड़ी। समिति में मात्र 500 बोरी खाद आई, लेकिन किसानों की संख्या हजारों में भी थी। भीड़ को देखते हुए समिति प्रभारी को मजबूरन अधिकारियों और पुलिस को सूचना देनी पड़ी। सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने किसानों को समझा बुझाकर लाइन पर लगाते हुए पुलिस की देखरेख में एक एक बोरी खाद वितरित की गई, जिससे ज्यादातर किसान खाद न मिलने से खासे नाराज नजर आए।
गौरतलब है कि जिले मे डीएपी खाद को लेकर किसानो की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सहकारी समितियों के कई चक्कर लगाने के बाद नाम मात्र किसानों को खाद नसीब हो पा रही है। समतियों में खाद तो आती है, लेकिन आज कल खाद को लेकर एक अनार सौ बीमार वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। समितियों में खाद आने की सूचना मिलते किसान सुबह से लाइन लागकर अपनी बारी का इंतजार करता रहता, लेकिन कुछ घंटों में आई खाद समाप्त हो जाती, जिससे कुछ किसान मायूस होकर चले जाते तो कुछ किसान हंगामा काटते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन करते हुए शासन प्रशासन को कोसते हुए खाद की मांग उठाते हैं।
कुछ यही हाल सोमवार को सहकारी समिति बेलाताल में देखने को मिला। समिति में 15 दिन बाद डीएपी खाद का ट्रक आते ही किसानों की भीड़ एकत्र होना शुरू हो गई और देखते ही देखते ट्रक से उतरकर खाद गोदाम तक नहीं पहुंच सकी उससे पहले हजारों महिला पुरूष किसान खाद लेने के लिए नजर आने लगे। भीड़ का देखते हुए समिति प्रभारी और कर्मचारी परेशान हो गए और उनके द्वारा अधिकारियों को सूचना दी गई। खबर मिलते ही नायब तहसीलदार कुलपहाड़ पंकज कुमार, नायब तहसीलरार द्वतीय बिन्द लाल लेखपाल आशीष चौधरी और थाना अजनर से एसआई हरीशंकर यादव पुलिस टीम के साथ समिति पहुंच गए और किसानों को समझाते हुए लाइन लगाते हुए किसानों को एक एक बोरी डीएपी खाद वितरित की गई, लेकिन डीएपी खाद बोरी खत्म होते ही किसानों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया, जिस पर अधिकारियों के आश्वासन के बाद बिना खाद लिए बैरंग वापस लौटना पड़ा। समिति के भूपकिशोर ने बताया कि 500 बोरी खाद आई थी और किसानों की संख्या बहुत अधिक थी, इसलिए अधिकारियों को सूचित कर पुलिस को बुलाना पड़ा।
किसानों को पुलिस की मौजूगी में वितरित की गई डीएपी खाद
December 09, 2024
Tags

