Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

बिजली विभाग ने इन 69 बड़े बकरायादारों के काटे कनेक्शन...फिर हुई वसूली शुरू, वसूल ले गए 1.22 लाख

बिजली विभाग की टीम ने 69 बड़े बकरायादारों के काटे विद्युत कनेक्शन
धर्मेंद्र शुभ न्यज जैतपुर महोबा। बिजली उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल में छूट दिए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश एक मुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है, जिसमे प्रथम चरण के तहत मंगलवार को तहसील कुलपहाड अैर पनवाड़ी के ग्राम टिकरिया में कैंप लगाया गया। शिविर में योजना के तहत 18 उपभोक्ताओं के बकाया बिल जमा करते हुए 122000 रुपये वसूले गए साथ ही क्षेत्र के लगभग 69 बड़े बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटे गए। विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र में चलाए गए चेकिंग अभियान से बिजली उपभोक्ताओं में खासी दहशत व्याप्त रही तो वहीं योजना का लाभ उठाने वालों को छूट मिलने से राहत की सांस ली।
एक मुश्त समाधान कैंप का आयोजन अनिल कुमार अधिशाषी अभियंता महोबा के निर्देशानुसार मंगलवार को ग्राम टिकरिया पनवाड़ी में किया गया। शिविर की जानकारी मिलते ही ठंड की परवाह किए बगैर बिजली उपभोक्ता पहुंच गए और अपने अपने बकाया बिल की जानकारी लेने के लिए पहुंच गए। वहीं टीम द्वारा क्षेत्र के बड़े बकायादारों की लिस्ट लेकर उनकी जानकारी करने के लिए निकल गए और उनको योजना का लाभ लेते हुए बकाय बिल जमा करने की अपील करते रहे। टीम नेयोजना का लाभ दिलाते हुए 18 बिजली उपभोक्ताओं से 1 लाख 22 हजार रुपये का बकाया जमा कराया।
विद्युत विभाग के अधिकारी टीम के साथ लिस्ट लेकर बड़े बकरायादारों के घरों में पहुंचे जहां पर बिल जमा न किए जाने पर 69 बकाएदारों के बिजली कनेक्शनों काटे। चेकिंग की सूचना मिलते ही बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया और वह दरवाजों में ताला डालकर इधर उधर खिसक लिए और चेकिंग टीम का जाने का इंतजार करते रहे। विद्युत शिविर में जयवीर सिंह अवर अभियंता कुलपहाड़ एवं गुजर प्रसाद के अलावा भागीरथ राजपूत महेश कुमार हनुमत सिंह मीटर रीडर प्रदीप राजपूत मीटर रीडर मौजूद रहे, वहीं तससील कुलपहाड़ के सतीयनपुरा मुहाल लगाए गए कैंप दौरान सत्यवीर सिंह लोकेश कुमार सुशील कुमार सादाब खान मीटर रीडर उमेश शामिल रहे।  


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad