बिजली विभाग की टीम ने 69 बड़े बकरायादारों के काटे विद्युत कनेक्शन
एक मुश्त समाधान कैंप का आयोजन अनिल कुमार अधिशाषी अभियंता महोबा के निर्देशानुसार मंगलवार को ग्राम टिकरिया पनवाड़ी में किया गया। शिविर की जानकारी मिलते ही ठंड की परवाह किए बगैर बिजली उपभोक्ता पहुंच गए और अपने अपने बकाया बिल की जानकारी लेने के लिए पहुंच गए। वहीं टीम द्वारा क्षेत्र के बड़े बकायादारों की लिस्ट लेकर उनकी जानकारी करने के लिए निकल गए और उनको योजना का लाभ लेते हुए बकाय बिल जमा करने की अपील करते रहे। टीम नेयोजना का लाभ दिलाते हुए 18 बिजली उपभोक्ताओं से 1 लाख 22 हजार रुपये का बकाया जमा कराया।
विद्युत विभाग के अधिकारी टीम के साथ लिस्ट लेकर बड़े बकरायादारों के घरों में पहुंचे जहां पर बिल जमा न किए जाने पर 69 बकाएदारों के बिजली कनेक्शनों काटे। चेकिंग की सूचना मिलते ही बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया और वह दरवाजों में ताला डालकर इधर उधर खिसक लिए और चेकिंग टीम का जाने का इंतजार करते रहे। विद्युत शिविर में जयवीर सिंह अवर अभियंता कुलपहाड़ एवं गुजर प्रसाद के अलावा भागीरथ राजपूत महेश कुमार हनुमत सिंह मीटर रीडर प्रदीप राजपूत मीटर रीडर मौजूद रहे, वहीं तससील कुलपहाड़ के सतीयनपुरा मुहाल लगाए गए कैंप दौरान सत्यवीर सिंह लोकेश कुमार सुशील कुमार सादाब खान मीटर रीडर उमेश शामिल रहे।

