हरिजन युवक ने मंदिर में भगवान को प्रसाद चढ़ाया तो सरपंच ने करवा दिया सामाजिक बहिष्कार
जगत अहिरवार के हाथ से मंदिर का प्रसाद खाने वालों का भी गांव में शादी विवाह में बुलाना हुआ बंद
पीड़ितों ने एसपी आफिस आकर दिया लिखित आवेदन, सरपंच पर कार्यवाही की मांग
छतरपुर/ आज भी कई गांवों में छुआछूट और जातिवाद हाबी है, छोटी जाति के लोगो का आज भी मंदिर में जाना और प्रसाद चढ़ाना उनके लिए मुसीबत है, ऐसा ही एक मामला छतरपुर जिले के अतरार गांव में देखने को मिला, जहाँ पर हनुमान मंदिर तलैया बब्बा मंदिर में प्रसाद चढ़ा कर उसे लोगो में बांटना जगत अहिरवार को मंहगा पड़ा, अतरार गांव के सरपंच ने अहिरवार परिवार व प्रसाद खाने वालो का सामाजिक बहिष्कार करा दिया, पीड़ित युवक ने एसपी से की लिखित शिकायत कर सरपंच पर कार्यवाही की मांग की,
सटई थाना अंतर्गत ग्राम अतरार निवासी जगत अहिरवार पिता दशरथ अहिरवार ने एसपी ऑफिस में आवेदन देते हुए बताया कि विगत 20 अगस्त 2024 को उसने हनुमान मंदिर तिलैया बब्बा के मंदिर में प्रसाद चढ़ाया था और यह प्रसाद उसने गांव की महेश अवस्थी, विनोद विश्वकर्मा, मिहीलाल कुशवाहा एवं राजू कुशवाहा वितरित किया जिसे सभी ने खाया, इसकी बाद गांव के सरपंच संतोष तिवारी ने सभी लोगो का सामाजिक बहिष्कार करा दिया,
जिससे गाँव के लोगो ने उन्हें शादी विवाह में बुलाना बंद कर दिया, जगत अहिरवार सहित अन्य लोगों ने एसपी ऑफिस आकर एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए गांव की सरपंच पर कार्यवाही की मांग की है

