टीकमगढ़। केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार ने आज दिनांक 07 जनवरी 2025 को पुलिस लाईन परिसर से सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत बाईक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो शहर के मुख्य चौराहों से होते हुए बापिस पुलिस लाइन में समाप्त हुई । बाईक रैली के माध्यम से नागरिकों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यातायात नियमों के महत्व को बताया एवं आमजन से यातायात नियमों के पालन करने हेतु अपील की गई ।
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री द्वारा पुलिस लाइन परिसर में स्थापित दिशा लर्निंग सेंटर का उद्घाटन किया एवं निरीक्षण किया साथ ही सेंटर में अध्यनरत विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया ।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा माननीय केंद्रीय मंत्री जी को पुलिस मोमेंटो भेट किया गया ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ,कलेक्टर अवधेश शर्मा,सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा,एएसपी सीताराम ससत्या, एसडीएम टीकमगढ़ संजय कुमार दुबे ,उप पुलिस अधीक्षक दिलीप पांडे,रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय,रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल सहित थाना कोतवाली,देहात,पुलिस लाइन का पुलिस बल शामिल हुआ ।

