छतरपुर/ तहसील में स्थित हनुमान मंदिर में 31 दिसंबर को सुंदरकांड का पाठ चल रहा था उसी दौरान एक वृद्ध महिला भक्ति में लीन वहीं पर बैठी थी लेकिन उसे क्या पता था कि उसका यह दिन आखिरी दिन होगा, तहसील परिसर में ही भाजपा का झंडा लगाये खड़ी ब्लैक स्कॉर्पियो UP 95 Y 6660 जो छतरपुर के वार्ड नंबर 34 संध्या विहार कॉलोनी निवासी पुरुषोत्तम शिवहरे पिता बिहारी लाल शिवहरे की बताई जा रही है यह गाड़ी महोबा से 29 अक्टूबर 2024 को उठाई गई थी इसी गाड़ी ने महिला को बुरी तरह से रौंद दिया, बताया जा रहा है कि जिस समय तहसील में घटना हुई उस समय पुरुषोत्तम शिवहरे का लड़का लाले शिवहरे गाड़ी चला रहा था यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि तहसील में उपस्थित अधिवक्ताओं के द्वारा घायल वृद्ध महिला को उसी गाड़ी से जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा लेकिन स्कॉर्पियो चालक महिला को जिला अस्पताल में लावारिस छोड़कर भाग गया, जिससे वृद्ध महिला की तड़प तड़प कर मौत हो गई, फिलहाल इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है...
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

