0 समय से कामन सर्विस सेंटर न खुलने से जुटी है लोगों की भारी भीड़
शुभ न्यूज महोबा। शहर में आधारकार्ड बनवाने व संशोधन कराने वाले लोगों को सर्दी के मौसम में भी पसीने छूट रहे हैं, कारण बैंकों और डाकघर में किए जा रहे आधारकार्ड अपडेट का कार्य प्रभावित होने के कारण शहर के मात्र एक कॉमन सर्विस सेंटर में आज कल अधिक भीड़ जुट रही है। लोग अपने बच्चों के साथ सुबह से नंबर लगवाने के लिए सीएससी खुलने से पहले ही पहुंच जाते हैं। शनिवार को भी कुछ यही हाल शहर के तहसील चौराहे पर बने सीएससी में देखने को मिला, जहां पर महिला पुरुष ठंड की परवाह किए बिना अपने बच्चों के साथ पहुंच गए, लेकिन ग्यारह बजे तक सेंटर न खुलने से भारी भीड़ एकत्र हो गई, जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
आधारकार्ड की बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए शहर के अलावा ग्रामीण अंचलों की महिलाएं बच्चे, जवान और बुजुर्ग आधार कार्ड कार्य के लिए सुबह सात बजे से ही कॉमन सर्विस सेंटर के खुलने से पूर्व ही नंबर लगाने के चक्कर में बैठ जाते हैं और सेंटर खुलते ही कर्मचारी द्वारा उनके नंबर लगाए जाते हैं, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण आधारकार्ड धारकों को चार से छह दिन बाद का नंबर दिया जाता है और पहले लगाए गए लोगों का नंबर होने पर उनके आधारकार्ड बनवाए और संशोधन कराने की प्रक्रिया पूर्ण की जाती है। लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती जब बिजली चली जाती है क्योंकि सीएससी में जनरेटर की व्यवस्था न होने के कारण उन्हें बिजली का इंतजार करना पड़ता है, जिससे दूर दराज से आए लोगों का सारा दिन आधार कार्ड कार्य में गुजर जाता है।
शनिवार को शहर के तहसील रोड पर स्थित कॉमन सर्विस सेंटर में आधारकार्ड बनवाने व संशोधन कराने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। सुबह सात बजे से महिला पुरुष और बच्चों की भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन ग्यारह बजे तक कॉमन सर्विस सेंटर नहीं खुला, जिससे लोग सड़क किनारे ठंड के चलते धूप में बैठकर इंतजार करते रहे। लोगों ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से अपने बच्चों के आधारकार्ड में अंगूठा अपडेट कराने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। बताया कि आज वह सुबह सात बजे से सेंटर के बाहर सबसे पहले आए लेकिन ग्यारह बजे तक सेंटर न खुलने से आधारकार्ड कार्य के लिए लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई है। कुछ लोगों ने बताया कि कामन सर्विस सेंटर में काम करने वाले कर्मचारी कबरई मटौंध से आते हैं, जिससे सेंटर समय से नहीं खुल पाता है और इसका खामियाजा आधारकार्ड कार्य कराने आए लोगों को भुगतना पड़ता है।
आधारकार्ड बनवाने व संशोधन कराने में लोगों के छूट रहे पसीने
January 10, 2025
Tags

