हरपालपुर स्टेशन पर हुआ हंगामा
झांसी से प्रयागराज जा रही एक अन्य स्पेशल ट्रेन के ऊपर हरपालपुर स्टेशन पर पथराव किया गया। बताया गया है कि हरपालपुर में रेल क्रमांक 00200 में गुस्साए यात्रियों ने तोड़-फोड़ की, जिसके बाद लगभग 1 घण्टे तक ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही। रात करीब डेढ़ बजे ट्रेन को रवाना कराया गया। साथ ही स्टेशन पर जमा भीड़ को सुबह 5:30 दूसरी ट्रेन 00264 से रवाना कराया गया। हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने बताया कि रात करीब 2 बजे हरपालपुर स्टेशन पर हंगामा किया गया, जिसे बाद में हमारी टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस की समझाइश पर लोग शांत हो गए थे। घटना के बाद उत्तरप्रदेश सरकार सहित मध्यप्रदेश का रेल प्रशासन हरकत में आया। हरपालपुर नगर से लगी उत्तरप्रदेश की सीमावर्ती महोबकंठ थाना की पुलिस ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में घटना की जांच शुरु की है। वहीं रेल्वे के अधिकारियों ने हरपालपुर स्टेशन पहुंचकर जायजा लिया।
एसपी ने सभी स्टेशनों पर तैनात किया पुलिस बल
एसपी अगम जैन ने बताया कि बीती रात जिला मुख्यालय के रेल्वे स्टेशन सहित खजुराहो और हरपालपुर में ट्रेन पर उग्र भीड़ द्वारा पथराव किए जाने की घटनाएं सामने आई हैं। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी रेल्वे स्टेशनों पर आरपीएफ के साथ-साथ स्थानीय पुलिस बल को तैनात कराया गया है।



