0 आधा दर्जन कुश्तियों को देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों की जुटी भीड़
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। जैतपुर में चल रहे पंद्रह दिवसीय मकरसंक्रांति मेले के समापन अवसर पर एक दिवसयीय महिला व पुरुष दंगल का आयोजन किया गया। दंगल देखने वाले ग्रामीणों ने पुरुष पहलवानों के साथ साथ महिला पहलवानों की कुश्ती का खूब आनंद लिया और जमकर तालियां बजाकर पहलवानों का उत्साहवर्धन बढ़ाया। समापन अवसर पर आधा दर्जन कुश्तियां हुई। मेला कमेटी द्वारा विजयी पहलवानों को नगर पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।कस्बा जैतपुर में मकर संक्रांति के पावन पर्व के समापन समय में दो दिवसीय मेले में मेला कमेटी द्वारा अंतरराज्यीय पहलवानों को बुलाकर दंगल की रौनकता बढ़ा दी। नामी पहलवानों ने अपने दांवपेच दिखाकर दर्शकों को लुभाया। हरियाणा की महिला पहलवान पूनम व गाजियाबाद की पहलवान अंशु के बीच हुई कुश्ती रोमांचक रही। 15 मिनट तक पसीने में सराबोर हुई महिला पहलवान एक दूसरे को पटकनी देती रही और अंत में काफी मशक्कत के बाद पूनम पहलवान ने जीत दर्ज की। फिरोजाबाद के रवि और राजस्थान के शैतान सिंह पहलवान के माध्य हुई कुश्ती हुई, जिसमें रवि ने शैतान सिंह को पराजित किया।
राम नगरी आयोध्या के पहलवान छोटा लांडी बाबा और राजस्थान के बाबा भूपेंद्र के बीच हुई कुश्ती में अयोध्या के पहलवान ने अपने दांवपेंच से राजस्थान के पहलवान को चित किया। इसके बाद दंगल में मथुरा के पहलवान विशाल व आयोध्या के रोहित बीच कुश्ती हुई, जिसमें रोहित ने जीत का सेहरा पहना। फिरोजाबाद के लवकुश और मथुरा के विशाल के बीच हुई कुश्ती में विशाल ने लवकुश को पराजित किया। अंत में राजस्थान के ठाकुर जल्लाद पहलवान और अयोध्या के छोटा लांडी बाबा के बीच हुई कुश्ती में ठाकुर जल्लाद ने जीत हासिल की। रेफरी की भूमिका काली घटा और घनघोर घटा बांदा ने निभाई। समापन अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष कामता प्रसाद कुशवाहा ग्राम प्रधान छोटेलाल मौला बख्स जैन चौधरी प्रेम नारायण शर्मा जगत राज वर्मा रामबाबू गौतम चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। अंत में मेला कमेटी द्वारा विजई पहलवानों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
