0 डीएम की अध्यक्षता में सीएम डेशबोर्ड की बैठक संपन्न
शुभ न्यूज महोबा। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डेशबोर्ड की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में डीएम ने विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी हासिल की, साथ ही सभी परियोजनाओं की श्रेणीवार स्थिति देखते हुए अधिकारियों को फीडिंग कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि न पाए जाने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में सभी परियोजनाओं की स्थिति रिपोर्ट संतोषजनक पायी गई।
सीएम डेशबोर्ड की बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली, इसी प्रकार ए श्रेणी, बी श्रेणी सी व डी श्रेणी में शामिल परियोजनाओं की स्थिति देखी। जिलाधिकारी ने उक्त प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि सभी विभाग सुनिश्चित करें कि डाटा फीडिंग में कोई श्रुटि न हो और कोई डेटा पोर्टल पर न छूट पाए, जिससे जनपद की रैंकिंग पर विपरीत प्रभाव न पड़े। उन्होंने कहा कि जिन विभागों का डाटा अब तक पोर्टल पर फीड नहीं हुआ है सुनिश्चित करें कि निर्धारित समय तक डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण हो जाए।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि निरंतर सीएम डैशबोर्ड की निगरानी करते रहें और अपने विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें और निर्धारित समय अवधि में निस्तारण करें। उन्होंने संबंधित विभागों को सीएम डैशबोर्ड को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। डीएम ने बी, सी, डी और ई ग्रेड वाली परियोजनाओं में सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए और कहा कि विभिन्न योजनाओं में प्राप्त आवेदनों को लंबित न रखें और समय अंतर्गत निस्तारण करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
विभागीय अधिकारियों को डाटा फीडिंग में त्रुटि न पाए जाने के दिए निर्देश
January 28, 2025
Tags

