शहर के अंबेडकर पार्क में कार्यक्रम आयोजित कर 2100 गरीब महिलाओं को दिए कंबल
शुभ न्यूज महोबा। शहर के अम्बेडकर पार्क में गुलाबी गैंग के तत्वावधान में शनिवार को बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम के तहत गुलाबी गैंग की 2100 गरीब महिलाओं को कंबल वितरित किये गए। ठंड और कोहा होने के बाद भी गुलाबी गैंग की महिलाओं ने पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया। गुलाबी गैंग की कमांडर फरीदा बेगम ने महिलाओं को कंबल वितरित किए। कंबल पाकर गरीब महिलाओं के चेहरे खुशी से खिले नजर आए।शीतलहर क साथ पड़ने वाली कड़ाके की सर्दी से गरीब महिलाओं को बचाने के लिय गुलाबी गैंग ने कार्यक्रम आयेजित कर कम्बल वितरित किये। इस मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक कुंवर बादशाह सिंह ने कहा कि बुन्देलखण्ड में ठंड अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है और ज्यादातर गरीब लोगों के समक्ष ठंड से बचाव के लिए कंबल रजाई भी बड़ी समस्या है, जिसे देखते हुए गुलाबी गैंग की कमांडर फरीदा बेगम हर साल गरीब महिलाओं को कंबल वितरित कर उन्हे सर्दी से राहत दिलाने का काम करती है। कहा कि राजनीति से हटकर वह एक पुनीत कार्य करके नेकी कमा रही हैं, जबकि पैसे वाले होने के बाद भी कुछ लोग ऐसे पुनीत कार्य करने में कंजूसी दिखा रहे है।

गुलाबी गैंग की कमान्डर ने कहा कि इस तरह के कार्य करने से उन्हे आत्म संतुष्टि मिलती है। कहा कि बहुत ऐसी गरीब महिलाएं है जिनके पास सर्दी से बचाव के लिये कंबल तो दूर शाल और स्वेटर तक नहीं है, जिनके लिए यह कंबल उन्हे कड़ाके की रातों मे आराम की सोने में सहयोग करेगा। इस मौके पर गोली सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज से भी संस्थाओं और व्यापार मंडल को भी करना चाहिए। कंबल वितरण कार्यक्रम के मौके पर केदार राठौर सहित तमाम लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।
- - इसे भी पढ़ें - -