0 जैतपुर के मकरसंक्रांति मेले में आयोजित दो दिवसीय पुरुष दंगल का हुआ समापन
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। कस्बा जैतपुर में चल रहे मकर संक्रांति मेले में दो दिवसीय पुरुष दंगल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। दो दिन चले दंगल में प्रांतीय पहलवानों के अलावा जिले के पहलवानों ने अपने अपने दांवपेंच दिखाकर दर्शकों का खूब मनोरंज किया। समापन अवसर पर दंगल में चार कुश्तियां हुई, जिसमे राजस्थान, आगरा, मथुरा, दिल्ली के पहलवानों ने प्रतिभाग किया। चौथी कुश्ती दिल्ली और एटा के पहलवानो के मध्य हुई, जिसमें एटा के पहलना ने दिल्ली के पहलवान को धूल चटाते हुए कुश्ती जीत ली।
कस्बा जैतपुर में 14 जनवरी से चल रहे मकरसंक्रांति मेले में जहां ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ रही है, वहीं दो दिवसीय हुए दंगल में भी दर्शकों ने पहलवानों की हुई कुश्तियों का खूब आनंद उठाया। दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अंकित सिंह ने फीता काटकर कराया था। दंगल के पहले दिन जिले के अलावा अन्य जिलों से आए पहलवानों ने अपनी कुश्ती के दाव पेज दिखाएं थे तो मंगलवार को भी पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला से दर्शकों का खूब वाह वाही लूटी। दंगल के समापन अवसर पर पहली कुश्ती राजस्थान के रवि पहलवान और अयोध्या के बाबा पहलवान के मध्य हुई जिसमें बाबा पहलवान जीत दर्ज की।
इसके बाद दूसरी कुश्ती में आगरा के राहुल पहलवान ने राजस्थान के रवि पहलवान को पटकनी देते हुए विजय हासिल की। तीसरी कुश्ती मथुरा के विशाल और दिल्ली के भूपेंद्र पहलवान के बीच हुई। काफी देर तक दोनो पहनवान जीत दर्ज करने के लिए जूझते रहे, लेकिन यह कुश्ती बराबरी पर छूटी। चौथी कुश्ती एटा के चंचल पहलवान ने दिल्ली के भूपेंद्र पहलवान को धूल चटाई दंगल में रेफरी की भूमिका रफीक उर्फ काली घटा और घनघोर घटा ने निभाई। दंगल को देखने के लिए आसपास क्षेत्र के हजारों लोगों की भीड़ उमर पडी। इस मौके पर समाजसेवी मौला बख्स, जगत सिंह अध्यापक रामस्वरूप श्रीवास, ओमप्रकाश, रहीम बख्स, कामता कुशवाहा ,शकील मंसूरी, रामशरण व्यास आदि मौजूद रहे।
दंगल में आगरा के पहलवान ने राजस्थान के पहलवान को दी पटकनी
January 28, 2025
Tags

