0 ग्राम सरगपुरा में आयोजित जनसुनवाई में बनाए गए जॉबकार्ड
शुभ न्यूज महोबा। विकासखंड पनवाड़ी की ग्राम पंचायत अलीपुरा अंतर्गत आने वाले ग्राम सरगपुरा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय रावत की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और सचिव ने जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याओं को शिकायती पत्र के माध्यम से गम्भीरतापूर्वक सुना और उनका निस्तारण कराए जाने का आश्वासन भी दिया गया। इस मौके पर जिन ग्रामीणों के जॉब कार्ड नहीं बने थे उनके प्रपत्र लेते हुए जाबकार्ड बनाए गए और सरकारी द्वारा चलाई जा रही योजनाओ से भी रुबरू कराया गया।
ग्राम सरगपुरा में बुधवार आयोजित जनसुवाई में ग्रामीणों द्वारा जॉबकार्ड न होने की सबसे ज्यादा शिकायतें दर्ज की, जिस पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय रावत व ग्राम सचिव अलोक द्विवेदी ने जिन ग्रामीणों के जॉबकार्ड नहीं बने थे उनके दस्तावेज लेते हुए जॉबकार्ड बनाकर ग्रामीणों की समस्या को दूर किया। मौके पर करीब दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों के जॉबकार्ड के लिए आवेदन किया। ग्रामीणों ग्राम की तमाम मूलभूत सुविधाओं की कमियो से भी रूबरू कराया, जिस पर प्रधान प्रतिनिधि व सचिव ने समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया।
जनसुवाई दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि जॉबकार्ड द्वारा ग्रामीणों को अपने जिले में ही रोजगार का अवसर प्रदान होता है, जिससे ग्रामीणों को दूसरे शहरों में जाकर मेहनत मजदूरी नहीं करनी पड़ती और मजदूरों द्वारा किए जा रहे पलायन का ग्राफ भी छोटा होता है। उन्होंने कहा कि सरकारी द्वारा ग्रामीणों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही है, जिससे के बाद उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास करने के लिए उस क्षेत्र के नागरिकों का विकास के प्रति जागरूक होना और उनका विकास कार्यों में उनका सहयोग मिलना अति आवश्यक होता इस मौके पर चंद्रभान मुन्नीलाल, जगदीश प्रसाद, राजेंद्र बालकिशन सोहन, चंद्रशेखर देवीदीन नंदराम परमवीर बब्लू मुकेश जयप्रकाश सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
प्रधान प्रतिनिधि व सचिव ने जनसुनवाई में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
January 29, 2025
Tags

