टीकमगढ़। बड़ागांव धासान के ग्राम मिथला खेरा में बड़ागांव महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर भाजपा की नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत एवं पूर्व विधायक राकेश गिरी, जिला पंचायत सदस्य अनिल लोधी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
शुभारंभ अवसर पर टूर्नामेंट समिति के एवं ग्राम वासियों द्वारा नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत एवं पूर्व विधायक राकेश गिरी, जिला पंचायत सदस्य अनिल लोधी का शॉल ,श्री फल एवं फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया वहीं कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित एवं मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण की साथ की गई । इस दौरान पूर्व विधायक राकेश गिरी ने बड़ागांव धासान महोत्सव में पधारे ग्रामीण एवं जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए कहा कि आज बड़ागांव धासान महोत्सव का शुभारंभ किया गया है आप सभी सौभाग्यशाली है कि आपके बीच आपकी जिले की नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत मौजूद है पार्टी ने निर्णय लिया था कि जो पार्टी का पूर्ण निष्ठावान होकर पार्टी का काम करता रहे ऐसे चेहरे को हम जिला अध्यक्ष निर्वाचित करेंगे और ऐसा ही पार्टी का निर्णय सामने आया है जो कि आज हम सबके बीच मौजूद हैं। इसके अलावा भाजपा की नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत ने भी संबोधित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं आज जिला अध्यक्ष के पद पर आई हूं तो सिर्फ आप सबके आशीर्वाद से और मैं सभी को आश्वासन देती हूं कि मैंने हमेशा पार्टी का काम पूर्ण निष्ठावान से किया है और आगे भी करती रहूंगी आप सभी को कोई भी परेशानी आने दूंगी। इसके बाद मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत और पूर्व विधायक राकेश गिरी ने फीता काटकर महोत्सव का शुभारंभ किया साथ ही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करें उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष बड़ागांव धासान प्रतिनिधि रामलाल प्रजापति मंडल अध्यक्ष हरीश अहिरवार, राकेश कुमार आठिया, नगर परिषद उपाध्यक्ष फूलवती जगदीश असाटी,पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रवीण नामदेव, जनपद सदस्य रतन टाटा,गुलाब यादव,सरपंच राकेश लोधी, देवेंद्र लोधी, मोहन प्रजापति, पुष्पा यादव,सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता कर एवं वरिष्ठ जन मौजूद रहे।

