छतरपुर। लडकियों क एक गिरोह राजनगर बाईपास फोरलेन ब्रिज के पास राहगीरों को रोककर उनसे उगाही कर रही थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायलर होने के बाद सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद् कुजूर ने उन्हें पकड लिया और थाने ले आये,
जीन्स का पैंट और टीशर्ट पहने 6 लड़कियां अनाथ बच्चों के नाम पर चंदे की उगाही करने में जुटी थीं। जैसे ही यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया, कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर की टीम ने इन लड़कियों को हिरासत में ले लिया।टीआई अरविंद कुजूर ने बताया कि उक्त लड़कियां गुजरात की बताई गई हैं जो छतरपुर जिले में घूमने आयीं थीं। इन लड़कियों के द्वारा यहां घूमने के बाद चंदा उगाही की जा रही थी। एक दिन पहले इनके द्वारा बस स्टेण्ड पर भी उगाही किए जाने की खबर सामने आयी थी। अब राजनगर बाईपास पर उगाही का वीडियो सामने आने के बाद इन्हें हिरासत में लिया गया है। अब इनसे पूछताछ की जा रही है।

