Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत तहसील स्तरीय प्रतियोगिताएं संपन्न



0 7 जनवरी को विजयी कलाकारों को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए देना होगा बेस्ट
शुभ न्यज महोबा। जिला सेवा योजन सभागार में विभिन्न विधाओं में पारंगत कलाकारों की ब्लाक व तहसील स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में शास्त्रीय लोक संगीत कलाकारों के हुनर को तराशते हुए उन्हें उनकी योग्यतानुसार मंच प्रदान किया गया, जिसमें कलाकारों ने नृत्य, वादन आदि कला का बेहतर प्रदर्शन किया। ब्लाक और तहसील स्तर की प्रतियोगिता में विजयी कलाकारों की मुख्यालय पर 7 जनवरी को प्रतियोगिता आयोजन की जाएगी और उसमे चयनित कलाकारों को मंडल व प्रदेश प्रतियोगिता में अपनी हुनर दिखाने का मौका मिलेगा।
जिले के ऐसे कलाकारों को जो शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय संगीत लोक संगीत तथा लोकनाट्य इत्यादि की विभिन्न विधाओं में पारंगत हो, ऐसे कलाकारों की पहचान कर उन्हें उनकी योग्यता अनुसार मंच प्रदान करने के लिए व्लाक एवं तहसील स्तरीय कलाकारों की प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला सेवा योजन सभागार में किया गया। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव-2024-25 के अंतर्गत इन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी हरेन्द्र कुमार सिंह एवं उपजिलाधिकारी जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया। व्लाक एवं तहसील स्तरीय इस प्रतियोगिता में शास्त्रीय नृत्य एकल, शास्त्रीय नृत्य समूह, लोकनृत्य एकल, लोकनृत्य समूह, लोक वादन, सुगम संगीत इत्यादि की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।


तहसील स्तर पर विजयी कलाकारों की प्रतियोगिता जनपद मुख्यालय पर 07 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी, उसके बाद जनपद से चयनित कलाकारों को क्रमशः मंडल एवं प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में शिवप्रकाश गोस्वामी, संतोष पटैरिया, कृष्ण मोहन नायक, लक्ष्मी सिंह, जयनारायण सोनी, अनिल रावत, विकास पचौरी, कुलदीप नगायच, अमन सोनी आदि उपस्थित रहे। जिला पर्यटन संस्कृति परिषद सचिव डा0 चित्रगुप्त ने किया सभी आए हुए अतिथियों और कलाकारों का आभार व्यक्त किया।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad