टीकमगढ़। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर निवासरत स्वर्गीय शराफत उल्ला खांन की 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह के साथ साथ समाज हित में अनेक आयोजन किए गए। जिसमें हजारों जनसमूह की गरिमामयी उपस्थिति रही। जिन्होंने अपने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए स्वर्गीय शराफत उल्ला के जीवन पर प्रकाश डालते हुए व उनके जनहितैषी कार्यों को याद किया। शुक्रवार 7 फरवरी को स्वर्गीय श्री शराफत खांन की 14 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिला चिकित्सालय स्थित आदर्श मानस प्रेरणा समिति परिसर में सुबह 10 बजकर 30 पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुये टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह ने कहा कि शराफत भाई हमेशा सच्चे समाजसेवीव्यकर्तियों में शुमार रहे हैं वह जिसके साथ खड़े हुए उसकी मदद करने का उन्होंने भरसक प्रयास किया है यादवेंद्र सिंह ने कहा कि शराफत भाई की साफगोई किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने कभी दोहरीराजनीति नहीं की। शराफत भाई की कमी हमें सदैव खलती रहती है। उन्होंने कहा जिस दिन शराफत भाई हम लोगों को छोड़कर चले गए थे उस दिन समूचे जिले में जहां शोक की लहर दौड़ गई थी उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने आदर्श मानस प्रेरणा समिति को 25000 रूपए कुर्सियों के लिए दिए बही पूर्ब विधायक के के श्रीवास्तव ने भी स्वर्गीय शराफातुल्लाह खान को श्रद्धांजलि दी श्रद्धांजलि सभा के बाद जिला चिकित्सालय में मरीजों एवं उनके परिजनों को फल वितरित किए गए। इसके उपरांत मरीजों सहित परिजनों को आदर्श मानस प्रेरणा समिति पर भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने इस सराहनीय कार्य की तहेदिल से तारीफ की। इस मौके टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार खान सूर्य प्रकाश मिश्रा दददी इनाम उल्ला खान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ इसरार मोहम्मद गौरव शर्मा जितेंद्र जैन क्रांतिकारी ध्रुव यादव अनीश खान बड़े भाई टिंकू खान अब्बास खान साना खान संजू खान राजा खान शकील पत्रकार तारिक खान सुबोध पाठक राजीव रावत खान गौरव जैन रंजीत सिंह परिहार सोनू पारस पत्रकार मोहसिन अहमद फिरोज खांन टीपू खांन सुबोध पाठक सहित अनेक सभ्रांत नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

