0 खराब अल्ट्रासाउंड मशीन को सही कराए जाने के लिए संयुक्त निदेशकने बुलवाया इंजीनियर
फोटो एमएएचपी 04
शुभ न्यूज महोबा। गुरुवार को चित्रकूट धाम मण्डल बांदा के संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य अभय प्रताप सिंह ने महिला जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया और साफ सफाई न पाए जाने पर नराजगी जताई। निरीक्षण दौरान आठ कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाने जिस संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक ने सभी गायब कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल में खराब पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन को इंजीनियर बुलाकर चेक कराकर तीन दिन के अंदर सही कराए जाने क निर्देश भी दिए। संयुक्त निदेशक के औचक निरीक्षण और इस कार्रवाई से महिला जिला अस्पताल के डाक्टरों और कर्मचारियों में हड़कंप मच रहा। इस दौ
महिला जिला अस्पताल निरीक्षण दौरान संयुक्त निदेशक ने गीता देवी सहित आठ कर्मचारी बिना सूचना दिए अस्पताल से नदारद मिले। इस पर निदेशक ने नाराजगी जताते हुए सभी नदारद कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के साथ जवाब तलब किया है। संयुक्त निदेशक ने बताया कि अभी वेतन काटा है साथ ही उन्हे चेतावनी दी गई है। भविष्य में इस तरह की पुर्नावृत्ति पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
संयुक्त निदेशक ने निरीक्षण दौरान साफ सफाई न पाए जाने पर नराजगी जताते हुए साफ सफाई कराने के चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए। उन्होंने ने स्टोर रूम न होने पर स्टोर रूम बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होने बताया कि कुछ डाक्टर कार्यभार ग्रहण करके चले जाते है और फिर वापस नही आते, जिससे अस्पताल में डाक्टर की जगह भरी होने पर दूसरे डॉक्टर यहां पर नही आ पाते है। जिला महिला अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन काफी दिनो से खराब होने के कारण मरीजों को अल्ट्रासाउंड मशीन का लाभ नही मिल पा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर संयुक्त निदेशक अल्ट्रसाउंड मशीन को सही कराए जाने के लिए लखनऊ से इंजीनियर बुलाकर मशीन को चेक कराया गया और दो तीन दिन के अन्दर मशीन ठीक कराए जाने के निर्देश दिए।
संयुक्त निदेशक ने महिला जिला अस्पताल का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं
February 06, 2025
Tags
