टीकमगढ़ । भाजपा नेता विकास यादव ने कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर नवागत कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय से सौजन्य भेंट कर उन्हें नए जिले का प्रभार मिलने पर शुभकामनाएं दी और जिले की कुछ प्रमुख समस्याओं को लेकर एक पत्र भी सौंपा है। श्री यादव ने कलेक्टर को दिए पत्र में बताया कि भू माफिया सस्ते दामों पर कृषि भूमि खरीदकर शासन की बिना अधिकृत स्वीकृति के कॉलोनी काटकर लोगों को ठगा जा रहा हैं, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की हर घर नल से जल पहुंचाने की जल जीवन मिशन योजना में जमकर अनियमितताएं की जा रही है, शासन द्वारा कई बार पत्राचार के बाद भी मोहनगढ़ तिराहे पर कई दशकों से हवाई पट्टी के लिए आरक्षित भूमि से अतिक्रमण नहीं हट पा रहा है जिससे हवाई पट्टी का निर्माण अधर में लटका हुआ है, जिले के लोगों की धार्मिक आस्था के केंद्र श्री शिव धाम कुंडेश्वर के ट्रस्ट के चुनाव मई 2020 से लंबित है जिससे धर्म प्रेमियों में भारी रोष व्याप्त है इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में प्रशासनिक अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं जिस कारण लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं होपा रहा है शिकायतें एल 1 से लेकर एल 4 तक कई महीनो तक चक्कर लगा रही है....
जिस पर कलेक्टर ने श्री यादव को शीघ्र ही उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है।

