चरण सिंह बुंदेला, ड़ागांव धसान। ग्राम ककरवाहा में कलश यात्रा के साथ ही गुरुवार से श्री राम महायज्ञ आरंभ हो गया है, बिजरी टोरिया स्थित श्री हनुमान मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया जाएगा। महायज्ञ के साथ ही यहां पर साप्ताहिक श्रीमद् भागवत पुराण, रामलीला का मंचन होने के साथ ही मेला भी लगाया जाएगा। गुरुवार दोपहर में बृहद और भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन शामिल हुए।
हाई सेकेंडरी स्कूल से कलश यात्रा प्रारंभ की गई, बग्घी, डीजे, बैंड बाजों के साथ निकाली गई कलश यात्रा से ककरवाहा का वातावरण पूरी तरह धर्म मय हो गया। बजरंगबली, श्री राम के जय घोष, भजन कीर्तन से गांव गूंज उठा। उच्च स्वर में जय घोष के साथ गांव के मुख्य मार्गो से कलश यात्रा निकाली गई, जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। इसमें यज्ञ आचार्य शैलेश महाराज, यज्ञ के निर्देशक रमेश मिश्रा सहित गांव की गांव के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हुए। महिलाएं सर पर कलश रख एक स्वर से मंगल गीत गाती हुई चल रही थी। कलश यात्रा में श्रीमद् भागवत की झांकी निकाली गई। गांव का भ्रमण करती हुई कलश यात्रा विजरी टौरिया स्थित श्री बजरंगबली मंदिर पहुंची जहां पर यज्ञ आदि धार्मिक कार्यक्रम आरंभ किए गए। यह आयोजन 20 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा जिसमें धर्मधारा प्रवाहित होगी।

