टीकमगढ़। किसानों की समस्याओ को लेकर भारतीय किसान संघ 5 फरवरी को बल्लभ भवन का घेराव करने जा रहा है इसके बाद दिनांक 7 फरवरी को भारतीय किसान संघ जिला टीकमगढ़ की तहसील टीकमगढ़ व बड़ागांव धसान इकाई ग्राम समिति ज्ञापन दिवस मनाने जा रही है जिसमें तहसील के सभी ग्रामों से एक एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) को दोपहर 1 बजे रेल्वे पुल के पास एकत्रित होकर पैदल मार्च कर सौंपेगा इसकी सूचना एसडीएम को तहसील अध्यक्ष रामचंद्र श्रोती व उनके साथी पदाधिकारियों द्वारा दी गई जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि ने टीकमगढ़ तहसील के सभी ग्राम समिति पदाधिकारियों से आग्रह किया कि सभी अपने अपने ग्राम समस्याओ का एक एक ज्ञापन अवश्य लगाये वर्तमान समय में राजस्व विभाग, विधुत विभाग, कृषि विभाग, पंचायत विभाग आदि में बिना पैसे के कोई काम नही हो रहे है भारतीय किसान संघ हमेशा भ्रष्टाचार का विरोध करता रहा है और इसके बाद भी अगर व्यवस्था नही सुधरती है तो जिले की हर तहसील में ग्राम समिति ज्ञापन दिवस होगा।
भारतीय किसान संघ का ग्राम समिति ज्ञापन दिवस 7 फरवरी को
February 04, 2025
टीकमगढ़। किसानों की समस्याओ को लेकर भारतीय किसान संघ 5 फरवरी को बल्लभ भवन का घेराव करने जा रहा है इसके बाद दिनांक 7 फरवरी को भारतीय किसान संघ जिला टीकमगढ़ की तहसील टीकमगढ़ व बड़ागांव धसान इकाई ग्राम समिति ज्ञापन दिवस मनाने जा रही है जिसमें तहसील के सभी ग्रामों से एक एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) को दोपहर 1 बजे रेल्वे पुल के पास एकत्रित होकर पैदल मार्च कर सौंपेगा इसकी सूचना एसडीएम को तहसील अध्यक्ष रामचंद्र श्रोती व उनके साथी पदाधिकारियों द्वारा दी गई जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि ने टीकमगढ़ तहसील के सभी ग्राम समिति पदाधिकारियों से आग्रह किया कि सभी अपने अपने ग्राम समस्याओ का एक एक ज्ञापन अवश्य लगाये वर्तमान समय में राजस्व विभाग, विधुत विभाग, कृषि विभाग, पंचायत विभाग आदि में बिना पैसे के कोई काम नही हो रहे है भारतीय किसान संघ हमेशा भ्रष्टाचार का विरोध करता रहा है और इसके बाद भी अगर व्यवस्था नही सुधरती है तो जिले की हर तहसील में ग्राम समिति ज्ञापन दिवस होगा।
Tags

