छतरपुर। जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह सड़क पर अचानक नीलगाय आ जाने के कारण एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। गनीमत रही कि समय रहते कार में सवाार यात्री बाहर निकल आए थे, अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी। बताया गया है कि ग्राम नटुआखेरा के आधा दर्जन ग्रामीण महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज गए थे। रविवार की सुबह सभी अपने गांव वापिस लौट रहे थे तभी लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ेरी में तालाब के किनारे अचानक कार के सामने नीलगाय आ गई जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और अनियंत्रित कार सड़क किनारे मौजूद तालाब में जा गिरी। कार तो तालाब में डूब गई थी लेकिन उसमें सवार ग्रामीण, मौके पर मौजूद लोगों की मदद से गेट खोलकर बाहर निकलने में कामयाब रहे, जिससे उनकी जान बच गई।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

