Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

शारदा प्रोग्राम के तहत बच्चों का शिक्षा के लिए किया गया प्रेरित



0 प्राइमरी विद्यालय चमरूआ में मेधावी बच्चों  को किया गया सम्मानित
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। विकासखंड जैतपुर के प्राइमरी विद्यालय चमरूआ में शारदा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 05 से 14 आयु वर्ग के ऐसे बच्चे जिन्हें किसी विद्यालय में नामांकित नहीं किया गया है अथवा नामांकन के उपरान्त वे अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पूर्ण नहीं कर सके हैं उनका चिन्हीकरण करते हुए नामांकन आयु संगत कक्षा में प्रवेश दिलाए जाने को लेकर अभिभावकों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के तहत प्रतिभाशाली और मधावी बच्चों को सम्मानित किया गया साथ ही प्रबंध समिति द्वारा बैठक करते हुए आगामी बजट की रुपरेखा तैयार की गई। बच्चों ने कौशल प्रदर्शन संस्कृति संस्कार कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय का गौरव स्थापित किया हैै।
प्राईमरी स्कूल चमरूआ मे आयोजित शारदा प्रोग्राम के मुख्य अतिथि तक्षशिला पब्लिक स्कूल नौगांव मध्यप्रदेश के प्राचार्य रमाशंकर मिश्रा, हा0 सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य  धीरेन्द्र श्रीवास्तव व समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी रहे। जिन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत कराई। शारदा प्रोग्राम के तहत वच्चो को स्कूल से जोड़े जाने के लिए प्रेरित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रोग्राम के तहत 5 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को प्रारम्भिक शिक्षा उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है। कहा कि एक बच्चे जिनका नामांकन किसी भी विद्यालय में नहीं है या नामांकन दौरान वे अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पूरी नहीं कर सके उनका चिन्हीकरण करते हुए आयु सीमा अनुसार कक्षा में नामांकन कराना और इसके लिए यह कार्यक्रम आयोजित कर ऐसे बच्चों के अभिभावकों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। कहा कि जनपद के प्राथमिक पाठशाला में सभी शिक्षक और ग्रामीणों ने विद्यालय का कायाकल्प करते हुए शिक्षा संस्कृति संस्कारों का उदय किया है यह जिले में उदाहरण बन सकता है।


संस्था के प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारा उद्देश्य शिक्षा को शिक्षाविदों से जोड़कर गांव के गरीब वच्चो को मंच देना है। इस मौके पर मेधावी छात्र छात्राओं, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया साथ ही नये सत्र 2025-26 प्रवेश के लिए प्रोत्साहन अभियान. स्कूल मे वच्चो को खाना खाने के लिए डाईनिंग हाल कम्प्यूटर कक्षा दिव्यांग शौचालय का भूमि पूजन वच्चो की उपस्थिति वढ़ाने के लिए अभिभावक प्रोत्साहन प्रोग्राम पर जोर दिया गया। इससे पूर्व विद्यालय प्रबन्ध समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी वजट की रूपरेखा पर विचार विमर्श करते हुए विद्यालय व शिक्षकों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने पर भी जोर दिया गया। इस मौके पर मनीष साहू, जयदीप राजा, सुंदर मलखान सिंह, रामरतन सुल्लेरे रोहित कुशवाहा, पवन कुशवाहा, अंषी अहिरवार, महिपत साहि, दिव्यांश, रामाकांत चतुर्वेदी, सरोज शर्मा, मीनाक्षी, विजय साहू आदि मौजूद रहे।
भूतपूर्व छात्र जो पुलिस मे निकले मनीष साहू,जयदीप राजा ,सुंदर चढ़ार, सेवानिवृत्त भूतपूर्व छात्र श्रीमलखान सिंह, श्री रामरतन सुल्लेरे12 मे गांव मे सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र रोहित कुशवाहा ,पवन कुशवाहा ,सास्कृतिक कारकृम अंशी अहिरवार, महिपत वुनकर,साहिल श्रीवास,दिव्यांश रैकवार शिक्षक श्री रामाकांत चतुर्वेदी (प्र.अ), सरोज शर्मा (स.अ),मीनांक्षी  निरंजन (स.अ),विजय साहू (स.अ),मांडवी तिवारी (शि.मि),प्रदीप पाठक (शि.मि) प्रधान रमेश कोरी श्री  रामकिशोर चतुर्वेदी एआरपी द्वारा कार्यक्रम का पूरा संचालन सफल तरीके से किया गया । श्री रमाकांत चतुर्वेदी द्वारा आभार व्यक्त किया गया । इस कार्यक्रम में बच्चों ने कौशल प्रदर्शन संस्कृति संस्कार तथा शान से कितने कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय का गौरव स्थापित किया है।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad