0 दिल्ली चुनाव हारने से शराब माफिया सरकार की हुआ अंत
शुभ
न्यूज महोबा। दिल्ली विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर
विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत से जहां बड़े बड़े नेता
खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं वही जिले में भी इस जीत की खुशी भाजपाइयों
के चेहरे साफ देखी जा सकती है। पार्टी की सफलता पर भाजपाईयों ने शहर क
आल्हा चौक में आतीशबाजी करते हुए जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर
जीत की बधाई दी। इस मौके पर भाजपाईयों ने पार्टी की जमकर सराहना की और
दिल्ली में शराब माफिया सरकार का अंत बताया।
शहर में भारतीय जनता पार्टी
के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली
विधानसभा और यूपी की मिल्कीपुर सीट के उपचुनाव में शानदार जीत पर आल्हा चौक
में खुशियां मनाई। जिला प्रभारी संजू सिंह, सदर विधायक राकेश गोस्वामी भी
इस खुशी के मौके पर शामिल रहे। इस मौके पर भाजपाईयों ने आतीशबाजी करते हुए
एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी साथ ही वहां से गुजरने वाले लोगों को भी
मिठाई खिलाकर अपनी खुशी में शामिल किया। सदर विधायक ने संबोधित करते हुए
कहा कि 27 साल बाद राजधानी में कमल खिला है चुनाव बीजेपी ने चुनाव प्रचंड
बहुमत के साथ जीत लिया है और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटों पर
सिमट गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत के बाद अब दिल्ली से शराब फातिया
की सरकार बैकफुट में चली गई है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि
भाजपा के काम पर जनता ने लगाई मोहर लगाते हुए जिला अयोध्या की मिल्कीपुर
विधानसभा सीट के उपचुनाव ने समाजवादी पार्टी द्वारा की जा रही झूठ की
राजनीति को पूर्ण विराम लगा लगाने का काम किया है। भाजपा जिला प्रभारी
संजीव श्रृंगऋषि ने कहा कि अयोध्या वासियों ने राम को चुनौती देने वाले
अहंकारियों को मुंह तोड़ जवाब दिया है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सत्येंद्र
प्रताप ने कहा कि दिल्ली विधानसभा की जीत मोदी और भाजपा के कार्य से पूरे
देश की जनता संतुष्ट है। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष पुष्पेंद्र गुप्ता
श्रीनगर मण्डल अध्यक्ष आशीष मिश्रा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र बुधौलिया नगर
महामंत्री राजेश चौरसिया सेक्टर संयोजक राजेश गोस्वामी सहित आधा सैकड़ा से
अधिक कार्यकर्ता पदाधिकारी जश्न में मौजूद रहे।
भाजपा की जीत पर भाजपाईयों ने मिठाई खिलाकर मनाया जश्न
February 09, 2025
Tags

