Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

बिजावर विधायक राजेश बबलू शुक्ला की विधानसभा क्षेत्र में ठेकेदार और भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत से हुआ भ्रष्टाचार, बोर्ड देख हो जायेगे हैरान


छतरपुर/बिजावर विधायक राजेश बबलू शुक्ला की विधानसभा क्षेत्र में डामर रोड डालने के नाम पर हुआ करोड़ों का भ्रष्टाचार, झमटुली से पुतरयान तब 1 करोड़ 81 लाख 25 हजार की लगत के बनने वाले डामर रोड में हुआ गोलमाल, सड़क किनारे जो बोर्ड में लगाया गया हे उसमें साफ लेख है कि यह सड़क 2.50 किमी बननी थी जिसका निर्माण कार्य 14 मई 2024 को पूर्ण होना था, डामर रोड डालने का ठेका में. संस्कार इन्फ्रास्ट्रक्चर छतरपुर को दिया गया था, 

ग्रामीणों के अनुसार झमटुली से पुतरयान ठेकेदार के द्वारा दो दिन पहले ही डाला गया है, और आप इस वीडियो में भी डामर रोड के निर्माण कार्य को देख सकते है किस तरह ठेकेदार ने भ्रष्ट अधिकारियों से मिलकर घटिया सड़क डाल दी, इसमें मजे की बात तो यह है कि जब 14 मई 2024 को रोड का कार्य पूर्ण होना था तो फिर अभी रोड क्यों डाला गया,  अगर बारीकी से इसकी जांच कराई जाए तो पूरा मामला सामने आ जाएगा और कई भ्रष्टाचारी भी बेनकाब हो जायेगे, 

*!! ये हैं कार्य के पर्यवेक्षण अधिकारी !!*

कार्यपालन यंत्री आरएस शुक्ल, 

अनुविभागीय अधिकारी कमलेश मिश्रा

उपयंत्री  संजय त्यागी, 

अधीक्षण यंत्री संजय डेहरिया


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad