ग्रामीणों के अनुसार झमटुली से पुतरयान ठेकेदार के द्वारा दो दिन पहले ही डाला गया है, और आप इस वीडियो में भी डामर रोड के निर्माण कार्य को देख सकते है किस तरह ठेकेदार ने भ्रष्ट अधिकारियों से मिलकर घटिया सड़क डाल दी, इसमें मजे की बात तो यह है कि जब 14 मई 2024 को रोड का कार्य पूर्ण होना था तो फिर अभी रोड क्यों डाला गया, अगर बारीकी से इसकी जांच कराई जाए तो पूरा मामला सामने आ जाएगा और कई भ्रष्टाचारी भी बेनकाब हो जायेगे,
*!! ये हैं कार्य के पर्यवेक्षण अधिकारी !!*
कार्यपालन यंत्री आरएस शुक्ल,
अनुविभागीय अधिकारी कमलेश मिश्रा
उपयंत्री संजय त्यागी,
अधीक्षण यंत्री संजय डेहरिया


