टीकमगढ़। विश्व प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन नगरी ओरछा के लक्ष्मी मंदिर में भगवान श्री लक्ष्मी नारायण की प्राण प्रतिष्ठा कराने की माँग को लेकर भाजपा नेता विकास यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ0 मोहन यादव को पत्र लिखा है। श्री यादव ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि श्री रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में 1605-1627 के बीच महाराज वीर सिंह द्वारा निर्माण कराए गए धन एवं वैभव की अधिष्ठात्री देवी लक्ष्मी को समर्पित श्री लक्ष्मी मंदिर से लगभग 40 वर्ष पूर्व उनकी मूर्ति चोरी हो गई थी तब से लेकर आज तक यह मंदिर मूर्तिविहीन है। श्री यादव ने बताया कि यह मंदिर वास्तु शास्त्र के अनुसार श्रीयंत्र की संरचना के रूप में है और यह मंदिर श्री लक्ष्मी नारायण के शक्ति पीठ के रूप में है जो बाहर से उल्लू की चोंचनुमा दिखाई देता है। यहाँ लाखों की संख्या में देशी व हजारों की संख्या में विदेशी पर्यटक व श्रद्धालु पहुँचते हैं लेकिन मंदिर में माता लक्ष्मी के दर्शन नहीं मिलने से बड़े ही निराश हो जाते हैं। यहाँ पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्माण कराए जा रहे श्री रामराजा लोक के तहत सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। श्री यादव ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ0 मोहन यादव से शीघ्र ही मंदिर में श्री लक्ष्मी नारायण की प्राण प्रतिष्ठा कराये जाने की माँग की है।
ओरछा के लक्ष्मी मंदिर में कराई जाए प्राण प्रतिष्ठा भाजपा नेता विकास यादव ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
February 09, 2025
टीकमगढ़। विश्व प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन नगरी ओरछा के लक्ष्मी मंदिर में भगवान श्री लक्ष्मी नारायण की प्राण प्रतिष्ठा कराने की माँग को लेकर भाजपा नेता विकास यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ0 मोहन यादव को पत्र लिखा है। श्री यादव ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि श्री रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में 1605-1627 के बीच महाराज वीर सिंह द्वारा निर्माण कराए गए धन एवं वैभव की अधिष्ठात्री देवी लक्ष्मी को समर्पित श्री लक्ष्मी मंदिर से लगभग 40 वर्ष पूर्व उनकी मूर्ति चोरी हो गई थी तब से लेकर आज तक यह मंदिर मूर्तिविहीन है। श्री यादव ने बताया कि यह मंदिर वास्तु शास्त्र के अनुसार श्रीयंत्र की संरचना के रूप में है और यह मंदिर श्री लक्ष्मी नारायण के शक्ति पीठ के रूप में है जो बाहर से उल्लू की चोंचनुमा दिखाई देता है। यहाँ लाखों की संख्या में देशी व हजारों की संख्या में विदेशी पर्यटक व श्रद्धालु पहुँचते हैं लेकिन मंदिर में माता लक्ष्मी के दर्शन नहीं मिलने से बड़े ही निराश हो जाते हैं। यहाँ पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्माण कराए जा रहे श्री रामराजा लोक के तहत सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। श्री यादव ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ0 मोहन यादव से शीघ्र ही मंदिर में श्री लक्ष्मी नारायण की प्राण प्रतिष्ठा कराये जाने की माँग की है।
Tags

