भ्रष्टाचार के मामले में लोकायुक्त ने पकडा था सहायक यंत्री देवेंद्र धाकड को, भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत हुआ था अपराध पंजीबध
सागर जिले के मकरोनिया नगर पालिका में 29 नवंबर 2022 को पकडे देवेंद्र धाकड का आज तक नहीं हुआ अदालत में चालान पेश
छतरपुर/ छतरपुर नगर पालिका में पदस्थ एई देवेंद्र धाकड़ का एक नया कारनामा सामने आया है बताया जा रहा है कि सागर जिले के मकरोनिया नगर पालिका में सहायक यंत्री देवेंद्र धाकड़ को भ्रष्टाचार के मामले में लोकायुक्त की टीम रंगे हाथो पकडा था 29 नवंबर 2022 को सागर लोकायुक्त पुलिस के द्वारा देवेंद्र धाकड़ के खिलाफ संशोधित भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबध किया गया था और देवेंद्र धाकड़ को मकरोनिया नगर पालिका से हटा दिया गया था इसके बाद सेटिंग बाज सहायक यंत्री देवेंद्र धाकड़ छतरपुर में नगर पालिका में आकर अपनी जडे जमा ली सहायक यंत्री देवेंद्र धाकड यहां भी भ्रष्टाचार करने में लगा हुआ है बताया जा रहा है की सेटिंग बाज देवेंद्र धाकड़ का आज तक लोकायुक्त पुलिस के द्वारा अदालत में चालान पेश नहीं किया गया सूत्रों की माने तो छतरपुर में देवेंद्र धाकड़ अदालत में चालन पेश न होने के एवज में सागर के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों से सेटिंग किए हुए हैं जिस कारण से 29 नवंबर 2022 से आज तक देवेंद्र धाकड़ का चालान अदालत में पेश नहीं हुआ वही इस संबंध में सागर लोकायुक्त एसपी का कहना है कि अगर ऐसा है तो जल्द ही सहायक यंत्री देवेंद्र धाकड़ का चालान कोर्ट में पेश किया जाएगा

