0 भूमि का दाखिल खारिज नोटिस आने पर पीड़ित की पत्नी ने थाने में दी तहरीर
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। थाना अजनर के ग्राम हंसला निवासी मानसिक रुप से विक्षिप्त एक ग्रामीण और उसके भाई की भूमि को उसकी बहन और उसके पति व अन्य लोगों ने विकलांग योजना और बैंक लॉकर सम्बन्धी झांसा देते हुए भूमि कर बरासत अपने नाम कराए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण की पत्नी ने थाने में तहरीर देकर प्रकरण की जांच कर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोयियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
ग्राम हंसला निवासी अर्चना नायक पत्नी हरीश नायक ने थाना अजनर में दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि 17 नवम्बर 2024 को उसकी सास की मृत्यु हो गई थी तब उनकी भूमि की बरासत हरीश नायक व जेठ रवि के नाम होनी थी। बताया कि उसके जेठ मानसिक रुप से विक्षिप्त हैं जिसका फायदा उठाते हुए मेरी ननद प्रीति चौबे उसका पति राजाराम चौबे तथा प्रीति के जेठ अखिलेश चौबे निवासी ग्राम लहर थाना मलहरा जिला छतरपुर मध्यप्रदेश से गांव आए और तहसील कुलपहाड़ ले जाकर उसके नाम की भूमि विकलांग योजना का झांसा देकर धोखाधड़ी करते हुए बैनामा करा लिया।
शिकायती पत्र में बताया गया कि भूमि अपने नाम करने के बाद उपरोक्त लोग माता जी की तेरहवी पर आए और दूसरे दिन मेरे पति हरीश नायक से सोने चांदी के जेवर यह कहकर ले गए कि भूमि मे नामिनी बनाकर आभूषणों को बैंक लॉकर में सुरक्षित रखवा देगे और तहसील लेकर विभागीय लोगों से सांठगांठ करते हुए तीनों लोगों ने पति के नाम की भूमि का भी बैनामा अपने नाम करा लिया। बताया कि जब तहसील से दाखिल खारिज के लिए नोटिस आया तो हरी प्रार्थीया को इस बात पता चला। पीड़िता ने उपरोक्त मामले की जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराए जाने की मांग की

