प्रेमी प्रमिका ने शादी रचाई और फिर पहुंच गये पुलिस के पास...
शुभ न्यूज़February 09, 2025
छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र से लापता हुए प्रेमी जोड़े के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस लगातार प्रेमी जोड़े की तलाश कर रही थी, इसी बीच बीते रोज उक्त प्रेमी जोड़ा शादी रचाकर पुलिस के सामने पहुंच गया। प्रेमी जोड़े ने एक साथ रहने की बात कहते हुए उन्हें परेशान न किए जाने की मांग की है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड पर श्रीराम कॉलोनी में रहने वाली सोनम सिंह ठाकुर उम्र 19 वर्ष, घर के पास रहने वाले विकास विश्वकर्मा से प्रेम करती थी। गत 30 दिसंबर को दोनों ने घर से भागकर, न्यायालय में शादी कर ली थी। सोनम के पिता नरेन्द्र सिंह और विकास के पिता मुन्ना लाल विश्वकर्मा ने सिविल लाइन थाना में अपने-अपने बच्चों के लापता होने की सूचना दी थी। चूंकि लापता होने की सूचना थाने में दर्ज थी, इसलिए दोनों का सिविल लाइन थाने पहुंचना आवश्यक था। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए शनिवार को प्रेमी जोड़ा सिविल लाइन थाने पहुंचा। प्रेमी जोड़े ने पुलिस को बताया कि वे एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, दोनों बालिग हैं और उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली है। थाना प्रभारी बाल्मीकि चौबे ने बताया कि युवक-युवती के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।