घटना एक कहानी दो, पुलिस ने की एफआईआर
छतरपुर। नौगांव थाना क्षेत्र में एक मारीपट का अजीब-वो-गरीब मामला देखने को मिला। जिसमें दो लोग को लाठी डंडों से पीटा गया लेकिन पिटने वाले युवकों की कहानी सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। एक तरफ डंडों से पिटने वाला युवक बता रहा है कि जब वह उधारी के पैसे मांगने उन्ना कुरैसी के घर गया तो उसके साथ मारपीट हुई तो वहीं थाने में जब एफआईआर दर्ज कराई गई तो उसमें बताया कि उन्ना कुरैशी उससे 1000 रुपये मुर्गा दारु के लिए मांग रहा था जब पैसे नहीं दिये तो उसके व उसके चचेरे भाई के साथ मारपीट कर दी। यह मारपीट की अलग अलग घटना और अलग अलग कहानी किसी के गले नहीं उतर रही। फिलहाल इस मामले में नौगांव पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली लेकिन इस मामले में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
पहले ये...
अपने शरीर पर डंडों के निशान दिखाते हुए सरीफ मंसूरी ने कहा कि दोपहर के समय वह अपने चचेरे भाई मोहम्मद आबिद के साथ उन्ना कुरैशी के घर टेण्ट का उधारी का पैसा मांगने गये थे तभी उन्ना कुरैशी ने पैसे नहीं दिये और उसके साथ डंडों से मारपीट कर दी।
फिर ये...
नौगांव थाने में सरीफ मंसूरी ने एफआईआर दर्ज कराई कि वह अपने चचेरे भारी मोहम्मद आबिद केसाथ बैठा हुआ था तभी दोपहर 3 बजे उन्ना कुरैशी उसके पास आया और 1000 रुपये शराब पीने और मुर्गा खाने के लिए मांगने लगा। जब मैनेे पैसे देने से इंकार कर दिया तो उन्ना ने उसके साथ डंडों से मारपीट कर दी।
फिलहाल नौगांव पुलिस ने सरीफ मंसूरी की शिकायत पर उन्न कुरैशी पर एफआईआर तो दर्ज कर ली लेकिन इस घटना की हकीकत क्या है यह अभी भी सवाल बना हुआ है। ये घटना हकीकत है या फिर कहानी, इस मामले में कितनी सच्चाई है यह तो फिलहाल जांच के बाद ही पता चलेगा।


