0 कस्तूबा बालिका आवासीय विद्यालय में चल रहा दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
शुभ
न्यूज जैतपुर महोबा। कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय जैतपुर में बेसिक
शिक्षा विभाग के तत्वावधान में मीना मंच तथा पावर एंजेल द्वारा आयोजित किए
जा रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हो गया। प्रशिक्षण में
बालिकाओं के कौशल और शिक्षित किए जाने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही
बालिकाओं की शिक्षा में सुधार रुढ़िवादी सोच बदले जाने पर भी मुख्य अतिथि ने
अपने विचार व्यक्त किए।
कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में मीना मंच
तथा पावर एंजेल के सशक्तिकरण नेतृत्व क्षमता तथा जीवन कौशल शिक्षा विकसित
करने के लिए विविध गतिविधियों पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन
यूनिसेफ से आए मुख्य अतिथि जावेद खान ने कहा बेसिक शिक्षा विभाग के
तत्वाधान में आयोजित इस प्रकार के प्रतिक्षण में बालिकाओं की शिक्षा में
सुधार आएगा और रूढ़िवादी सोच बदलेगी । कहा कि शिक्षा लड़कियों और महिलाओं को
सक्षम करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। बहुत सी समस्याओं को
पुरुषों से नहीं कह सकने के कारण महिलाएं कठिनाई का सामना करती रहती हैं।
अगर महिलाएं शिक्षित हो तो वे अपने घरों के साथ बाहरी समस्याओं का समाधान
कर सकती हैं।
जैतपुर के खंड शिक्षाधिकारी अंकित सिंह ने कहा मीना मंच के
कार्यक्रम में बालकाओ में उत्साह एवं ऊर्जा का संचार होता है। मास्टर
ट्रेनर नम्रता कौशिक रामसेवक निरंकारी द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया
गया। प्रतिक्षण के आयोजन में अहम भूमिका एआरपी शहजादे तनवीर खान ने निभाई।
प्रतिक्षण में 75 अध्यापक अध्यपकाओ ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर नुक्कड़
नाटक के जरिए सशक्तिकरण का संदेश दिया। इस मौके पर अध्यापक रमेश अफरोज
खातून लोकेंद्रमणि नायक सुनीता अहिरवार सीमा महान मीना मसीह सहित सभी
प्रतिभागी उपस्थित रहे।
बालिकाओं की शिक्षा में सुधार आने पर बदलेगी रुढिवादी सोच : जावेद
February 07, 2025
Tags

