छतरपुर । पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। हथियारों के विक्रय व स्रोत संबंधी जानकारी एकत्र कर संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है। विगत दिनों में जिले में अवैध हथियार फैक्ट्रियां में छापामार कार्यवाही एवं अवैध हथियार सहित करीब 280 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।थाना नौगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झीझन में माह अक्टूबर में हत्या के प्रयास एवं माह दिसंबर में अवैध हथियार के प्रकरण में आरोपी बृजेंद्र यादव फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ₹8000 के इनाम की उद्घोषणा की थी।पूर्व में हत्या के प्रयास के प्रकरण के आरोपी सूरज यादव, दीपेंद्र यादव, भूपेंद्र यादव, अमर सिंह यादव एवं अवैध हथियार के प्रकरण में आरोपी रोहित विश्वकर्मा को अवैध रिवाल्वर सहित गिरफ्तार किया गया था।फरार इनामी आरोपी की हर संभावित स्थान में तलाश की जा रही थी। थाना नौगांव पुलिस ने उक्त प्रकरणों के फरार इनामी आरोपी
1. बृजेंद्र यादव पिता भोला यादव निवासी ग्राम झीझन चौकी लुगासी थाना नौगांव को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त को रिमांड में लेकर बारीकी से पूछताछ की गई, आरोपी बृजेंद्र द्वारा साथियों के साथ मिलकर अवैध हथियार निर्माण करना स्वीकार किया गया।
आरोपी अवैध हथियार के निर्माण में लिप्त अन्य दो आरोपियों
2. कालीचरण कुशवाहा पिता कुंजीलाल निवासी झीझन
3. राहुल कुशवाहा पिता बसंतराम उर्फ तुर्रा निवासी झीझन
को गिरफ्तार किया गया। चिन्हित स्थानों से आरोपियों के पास से एक 315 बोर, एक 12 बोर का देसी कट्टा, एक अधबना देसी कट्टा एवं 15 प्रकार की अवैध हथियार निर्मित करने वाली सामग्री- लोहे की धौकनी, लोहे का शिकंजा, हथोड़ा, 2 लोहे की रेती, समसी, छेनी, आरी ब्लेड, छेद करने वाली मशीन बर्मी, अन्य 3 पतली वर्मी, लोहे के छोटे बड़े साइज के 5 पाइप के टुकड़े, चद्दर का टुकड़ा, 8 लोहे की छोटी बड़ी स्प्रिंग, 12 बोर के 2 खाली खोखा कारतूस, 315 बोर के 5 खाली खोखा कारतूस, एक सिक्सर का जिंदा कारतूस बरामद किया गया।उक्त कार्यवाही एसडीओपी नौगांव श्री अमित मेश्राम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सतीश सिंह चौकी प्रभारी लुगासी उप निरीक्षक धर्मेंद्र राजपूत, प्र.आर. जितेंद्र राय, आर.धर्मेंद्र विश्वकर्मा, आर. प्रहलाद पटेल, आर.धीरेन्द्र राजावत, आर जितेंद्र अहिरवार की भूमिका रही।

