शुभ न्यूज महोबा। प्रदेश के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष तथा केंद्र सरकार के दस वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर यूपी भारत का ग्रोथ इंजन थीम पर जनपद मुख्यालय पर 25 26 व 27 मार्च तक मुख्यालय क कम्युनिटी हाल में आयोजित होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बन्ध में शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी सचिव वित्त विभाग उत्तर प्रदेश शाहिद मंजर अब्बास रिज़वी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में नोडल अधिकारी ने आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम की तैयारी के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिए कि कार्यक्रम को पूरे भव्यता के साथ आयोजित किया जाए ताकि आम जन मानस को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में प्रदेश को एक ट्रिलियन डालर की इकोनामी बनाने के संबंध में जिले में हुए कार्यों का प्रदर्शन श्रम विभाग के अंतर्गत अटल आवासीय विद्यालय से संबंधित उपलब्धियां, निपुण भारत मिशन एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, महिलाओं से संबंधित मिशन शक्ति यातायात जागरूकता एमएसएमई से संबंधित स्टॉलों प्रदर्शनियों पर विशेष फोकस किया जाए। बताया कि कार्यक्रम के प्रत्येक दिन दो सशन आयोजित किए जाएंगे जिसमें प्रत्येक सेशन अलग अलग विषयों पर केंद्रित रहेगा इसके अंतर्गत किसान युवा रोजगार महिला सशक्तिकरण समाज कल्याण संबंधी योजनाओं व्यापारी वर्ग पर ये सेशन केंद्रित रहेंगे।
बैठक में जानकारी दी गई कि कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी, स्टॉल, फूड कोर्ट, ऋण वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, टैबलेट स्मार्ट फोन वितरण टूलकिट वितरण, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास की चाभी वितरण वैक्सिनेशन कैम्प आदि का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के अन्तर्गत सरकार द्वारा किये गये कार्यो व चलायीं जा रहीं जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने पर जोर रहेगा। नोडल अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि प्रदर्शनी में जनपद की विगत 8 वर्षों की उपलब्धियों, जनकल्याण की योजनाओं, स्थापित व निर्माणाधीन परियोजनाओं, नई औद्योगिक इकाईयों आदि के अच्छे फोटोग्राफ्स, मॉडल आदि को प्रदर्शित किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी स्टाल पर सम्बन्धित विभाग अपनी योजनाओं की जानकारी की पुस्तिका, पम्पलेट आदि रखा जाये। पात्र लाभार्थियों के वहीं पर फार्म भराने की व्यवस्था भी करायी जाये। बैठक में उन्होंने सभी सम्बन्धित विभाग सभी तैयारी शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व राम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम, मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशाराम, अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह, जिला विकास अधिकारी पंकज यादव व अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
भारत का ग्रोथ इंजन थीम कार्यक्रम को लेकर नोडल अधिकारी ने ली बैठक ---- 0 बैठक में तीन दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश
March 23, 2025
Tags

