शुभ न्यूज महोबा। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) भारत सरकार का एक सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रम है जिसका मकसद देश में क्षय रोग (टीबी) को खत्म करना है और इस कार्यक्रम के तहत, देश भर में निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण टीबी की जांच और इलाज की सुविधाएं दी जाती हैं। इसी कार्यक्रम के तहत जिले में चलाए जा रहे 100 दिवसीय टीवी खोज अभियान के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशाराम की अध्यक्षता मे 25 क्षय रोगियो को प्रोटीनयुक्त पोषण पोटली वितरण की गई।
इस मौके पर राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मानव सभ्यता के प्रारम्भ से ही क्षय रोग एक गहन सामाजिक आर्थिक चुनौती बना हुआ है। इस रोग पर नियन्त्रण के लिये भारत सरकार ने 1962 से राष्ट्रीय क्षय नियन्त्रण कार्यक्रम लागू किया। इसके अर्न्तगत जिला स्तर पर एक सुपरविजन एवं मोनिटरिंग इकाई के रूप में जिला क्षय निवारण केंद्र की स्थापना की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि शासन के दिशा निर्देशानुसार टीवी मुक्त उत्तर प्रदेश के उद्देश्य के हमस ब मिलकर सफल बनाऐ और टीवी को हराए और देश को जीताएं।
कार्यक्रम दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों एवं व्यापार मंडल व समस्त व्यक्तियों द्वारा स्वेच्छा से एक एक क्षय रोगी को गोद लिया और पोषण पोटली का वितरण किया। इस मौके पर जिला अर्थ एवं साख्यकी अधिकारी मो0 सादुल्लाह, एडीएसटीओ मुकेश कुमार, कप्तान सिंह, ब्रजमोहन राय, त्रिलोक चंद्र शर्मा, क्षेत्रीय वनाधिकारी रामनिरंजन, बीएसए राहुल मिश्रा, आकाक्षा बाजपेयी, हीरालाल, राजीव तिवारी, अभय कुमार, सुरेशपाल, अमरजीत सिंह, दीपक कुमार, अनिल कुमार, संयुक्त व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष रामजी गुप्ता, मनु गुप्ता, कमलेश कुमार, रुपेंद्र सिह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीवी मरीजों को लिया गया गोद ----------------- 25 टीवी मरीजो को वितरित की गई प्रोटीनयुक्त पोषण पोटली
March 05, 2025
Tags

