धमौरा गांव के पास नेशनल हाईवे पर एक ढाबा चलाता है। धमौरा गांव के राजू यादव ने विष्णु के बड़े भाई अजय कुशवाहा को जुआ के लिए 50 हजार रुपये दिए थे परिवार के लोगों ने उसके पैसे जमीन बेचकर वापस कर दिए थे। लेकिन अब ब्याज के 10 लाख बोलकर विष्णु से जुए के पैसे मांगे जा रहे थे और न देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी जिसकी विष्णु ने ओरछा थाना पुलिस से दो बार शिकायत की थी। पुलिस ने राजू यादव को बुलाकर समझाईश भी दी थी। वहीं अब पैसे न देने पर रात में ढाबा में घुसकर विष्णु के साथ राजू सहित अन्य सात लोगों ने नकाब पहनकर लाठी डंडों, रॉड और धारदार हथियार से मारपीट की उसके बाद रफू चक्कर हो गए। परिजन को जानकारी लगने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया है। ओरछा थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लाठी डंडे लोहे की राड और धारदार हथियारों से नकाबपोशों ने ढाबा संचालक को पीटा, वीडियो वायरल
March 05, 2025
छतरपुर। ओरछा थाना अंतर्गत धमौरा गांव के पास नेशनल हाईवे पर एक ढाबा संचालक के साथ 8 नकाबपोशों ने लाठी डंडे लोहे की राड और धारदार हथियार से मारपीट कर दी। वहीं मारपीट से पहले आठ लोगों के ढाबा में घुसने के सीसीटीवी वीडियो भी सामने आए हैं। मारपीट के बाद परिजनों ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया है। वहीं ओरछा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।जानकारी के अनुसार विष्णु पिता मुट्टू कुशवाहा उम्र 21 साल निवासी कैड़ी गांव का रहने वाला है।
Tags

