छतरपुर। अक्सर पुलिसकर्मी तनावपूर्ण स्थितियों में काम करते हैं। लंबी ड्यूटी, अनियमित भोजन, नींद, तनाव, गंभीर घटनाओं का सामना करना और भावनात्मक रूप से परेशान लोगों से मिलना शामिल है, जिससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। नियमित हेल्थ चेकअप से स्वास्थ्य समस्याओं को शुरुआती चरण में ही पहचानने और उचित उपचार शुरू करने में मदद मिलती है, जिससे गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला छतरपुर इकाई में पदस्थ पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों का विशेष चिकित्सा विशेषज्ञ टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है। छतरपुर मुख्यालय के साथ-साथ सभी अनुभाग क्षेत्र में भी स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है।छतरपुर मुख्यालय अंतर्गत पुलिस अस्पताल पुलिस लाइन के स्वास्थ्य परीक्षण में पुलिस अधीक्षक अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता डागर सहित समस्त कार्यालय, समस्त पुलिस शाखाओ, नगर के पुलिस थानों एवं विशेष सशस्त्र बल की कंपनी में ड्यूटीरत 300 से अधिक पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच करवाई गई। स्वास्थ्य परीक्षण में पुलिस अस्पताल छतरपुर में उपलब्ध आधुनिक चिकित्सा संबंधी संसाधनों, तथा अन्य मेडिकल एवं जांच संसाधनों के माध्यम से चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। रक्त दाब, आंखों की जांच, रक्त, ईसीजी एवं अन्य जांच की गई। चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कसरत, टेंशन फ्री एवं अच्छी नींद लेने की सलाह दी गई। साथ ही उपचार हेतु औषधि वितरण भी किया गया। पुलिस अस्पताल छतरपुर के स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में हृदय रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, मेडिकल विशेषज्ञ, सर्वाइकल कैंसर रोग विशेषज्ञ, पैथोलॉजी टीम सहित चिकित्सीय टीम द्वारा सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम की व्यवस्थापक रक्षित निरीक्षक रक्षित केंद्र छतरपुर पूर्णिमा मिश्रा रहीं।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

