Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

साईं कालेज आफ एजुकेशन में शैक्षिक उन्नयन राष्ट्रीय एकीकरण पर गोष्ठी सम्पन्न





शुभ न्यूज महोबा। साईं कालेज आफ एजुकेशन महोबा में होली के पावन पर्व पर शैक्षिक उन्नयन व राष्ट्रीय एकीकरण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने शैक्षिक उन्नयन के महत्व पर प्रकाश डाला गया साथ ही होली को शांतिपूर्ण, आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की और कैमिकल रंग से परहेज करते हुए गुलाल से होली खेलने का आहवान किया गया।
संगोष्ठी का शुभारंभ प्रबंधक संजय कुमार साहू, प्राचार्य डा0 एलसी अनुरागी सहित अतिथियों ने संयुक्त रूप से सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर कालेज के प्रबंधक ने कहा कि होली पर्वको बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके के साथ मनाते हुए अपने लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। प्रशासनिक अधिकारी बीके साहू ने होली का पर्व सभी धर्मां के लोगों के साथ मिलजुल कर एकता का भाव प्रककरते हुए मनाए जाने की अपील की। राकेश तिवारी ने कहा कि होली खुशियों और रंगों का त्योहार है, लेकिन अगर सावधानी न बरती जाए, तो यह सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। बाजार में मिलने वाले केमिकल वाले रंग और नए तरह के होली पटाखे सेहत को कई तरह की समस्याएं दे सकते हैं।

प्राचार्य डा0 अनुरागी ने कहा कि विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं एवं शैक्षिक गुणवत्ता के मध्य बहुत ही गहरा सम्बन्ध है। एक तरफ जहां विद्यालयों में मौजूद बुनियादी सुविधाएं शैक्षिक उन्नयन में सहायता प्रदान करती हैं तो वहीं दूसरी तरफ बुनियादी सुविधाओं का अभाव शैक्षिक गतिविधियों के संचालन में बाधा उत्पन्न करती हैं। उन्होंने कहा कि होली पर्व पर जल प्रदूषित न करें, पर्यावरण स्वच्छ बनाए रखे और पारम्परिक ईशुरी की फागों का आयोजन करें। उन्होंने बुंदेलखंड की प्रसिद्ध फाग लगत प्यारे रामा मोखा लगत प्यारे रामा लाल, चित्रकूट ब्रजधामा हमखा लगत प्यारे रामा लाल सुनाई। इस मौके पर डा0 रविंद्र कुमार, मैराज खान, आदर्श कुमार, प्रदीप सिह, इफ्तिखार अहमद, अखिलेश रिछारिया, मारुतिनंदन तिवारी भावना साहू, नीता मिश्रा, रोमाना खान, अजंना श्रोतीय सहित समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रही।

- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad