0 होली रामजान ईद पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
शुभ न्यूज महोबा। आगामी होली रमजान और ईद आदि त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी मृदुल चौधरी व पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि होली एवं ईद के त्यौहारो को आपसी भाईचारे, परंपरागत और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाए। कहा कि महोबा जिला गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है इसे बनाए रखे। धार्मिक स्थलों पर व्यापक साफ सफाई अभियान चलाया जाए साथ ही सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाए।
डीएम ने कहा कि धार्मिक उत्सवों में प्रयोग किये जाने वाले वाहनों की मॉनिटरिंग पहले ही कर ली जाए, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। कहा कि जो भी माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दे। त्योहारों के समय लाऊड स्पीकरों से बजने वाले संगीतो पर भी कड़ी नजर रखी जाए। कोई भी व्यक्ति या समुदाय अभद्र गीत संगीत का प्रयोग करते हुए न मिले। उन्होंने कहा कि डीजे संचालको की सूची तैयार कर ली जाए और उनके साथ बैठक कर उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के दिये गए ध्वनि संबंधी गाइडलाइन से अवगत करा दिया जाए। सार्वजनिक कार्यक्रम करते समय प्रशासन की अनुमति अवश्य ली जाए साथ ही होली के त्योहार पर किसी भी प्रकार का बदलाव नई परंपरा करने से पहले प्रशासन को अवगत कराएं। डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार के संवेदनशील फेक आडियो, वीडियो और फोटो आदि को सोशल मीडिया पर वायरल न करे यदि ऐसी कोई भी सूचना मिलती है तो प्रशासन को तुरंत अवगत कराएं।
डीएम ने अवैध शराब बनाने वालो पर आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने अपने स्वास्थ्य केंद्रों पर हर समय उपस्थित रहने की हिदायत दी। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि त्यौहारों के बीच विद्युत आपूर्ति होती रहे तथा जो भी विद्युत तार अस्त व्यस्त हो उसे ठीक करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि खाद्य विभाग खाने पीने के समानों की अभी से सेम्पलिंग करना शुरू कर दे। मिलावटी खाद्य सामग्री बनाने वालों पर कार्रवाई की जो। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन हमेशा आपकी मदद के लिए तत्पर है त्योहार को पूरे हर्षोल्लाह के साथ होली का पर्व मनाएं और शांति व्यवस्था को कायम रखे। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व राम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम, उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद सहित समस्त थानो के थाना प्रभारी एवं सभी धर्मों के धर्मगुरु के अलावा मौजूद रहे।
त्योहारो पर जिले की गंगा जमुनी तहजीब और भाईचारे को बनाए रखे कायम : डीएम
March 12, 2025
Tags

