छतरपुर/ छतरपुर जिले में सिटी कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारने की खबर सामने आई है, बताया जा रहा है की उनकी मौत भी हो चुकी है, सूचना मिलते ही डीआईजी, एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं।
मामला छतरपुर शहर के ओरछा रोड थाना एरिया के पेप्टेक टाउन का है जहां पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने अपने बंगले के अंदर खुद को गोली मार ली, फिलहाल किन कारणों से टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारी है यह अभी अज्ञात है खुद को गोली मारने और मौत के कारणों की अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है। सभी अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं। गोली किस रिवाल्वर से मारी है,

