Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

ग्वालियर- सागर बस पलटी, 10 यात्री घायल दो घायल जिला अस्पताल रेफर दो बसों की आमने-सामने क्रॉसिंग के दौरान हुई घटना


चरण सिंह बुंदेला, बड़ागांव धसान। ओरछा कंपनी की ग्वालियर- सागर यात्री बस पलटने से 10 यात्री घायल हुए हैं, इनमें से गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को बड़ागांव सीएससी सेंटर में उपचार के पश्चात टीकमगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। यह घटना गुरुवार सुबह करीब 6 बजे बड़ागांव के नजदीक टीकमगढ़- सागर हाईवे मार्ग पर कृषि उपज मंडी के पास हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। यह घटना ओरछा कंपनी की ही इंदौर -भोपाल बस की क्रॉसिंग के दौरान हुई है। 

     जानकारी के मुताबिक इंदौर- भोपाल बस क्रमांक एमपी 36 पी4455 इंदौर से चलकर टीकमगढ़ जा रही थी ,तभी टीकमगढ़ से सागर की ओर जा रही ग्वालियर बस क्रमांक एमपी 36 पी1151की मंडी के पास क्रॉसिंग के दौरान आमने-सामने से हल्की टक्कर हो गई इससे सागर ग्वालियर बस असंतुलित हो गई और तेजी के साथ वहीं पर पलट गई। इस घटना में ग्वालियर बस में सवार भवानी बाई अहिरवार, गणेशी अहिरवार, लखन अहिरवार निवासी शाहगंढ थाना क्षेत्र, नंदकिशोर लखनऊ, मनोज अहिरवारअगौडी उत्तर प्रदेश, मोनू सोनी गढ़ाकोटा, ग्वालियर बस का क्लींनर राकेश अहिरवार सहित10 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से भवानी वाई एवं नंदकिशोर को बड़ागांव सीएससी सेंटर में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर विकास सिंह बघेल ने बताया कि इन दोनों घायलों के सर में गहरी चोटे आई हैं। शेष यात्रियों के इलाज के पश्चात अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है। घायल हुए यात्रियों में ज्यादातर मजदूर है और वह ग्वालियर से अपने घर जा रहे थे। 

     बस दुर्घटना की सूचना मिलने पर बड़ा गांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस एवं 100 डायल से अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी एमपी गौड ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई मौके पर पहुंचे और उन्होंने निरीक्षण कर बड़ा गांव थाना पुलिस को निर्देश दिए। बस पलटने से बस के आगे के शीशे टूटने के साथ बस काफी क्षतिग्रस्त हो गई। वही इंदौर भोपाल बस के भी आगे के शीशे टूट गए। हालांकि यह बस भी पलटने से बच गई। स्थानीय लोगों ने बताया इंदौर भोपाल बस का चालक मनोज एवं सागर ग्वालियर बस का चालक राजेश पटेल था।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad